अंबाला लोकसभा सीट: 1.45 करोड़ की संपत्ति की मालिक बंतो कटारिया, दिवंगत सांसद के नाम पर भी सात करोड़ की प्रॉपर्टी

अंबाला लोकसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी मोहर सिंह व पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेसी) से गुलाब सिंह नरवाल ने नामांकन भरा।

Updated On 2024-05-01 21:52:00 IST
नामांकन दाखिल करते प्रत्याशी। 

Ambala: अंबाला लोकसभा सीट (Ambala Lok Sabha Seat) के लिए बुधवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया (Banto Kataria) के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी मोहर सिंह व पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेसी) से गुलाब सिंह नरवाल शामिल हैं। तीनों प्रत्याशियों ने सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ भी ली। नामांकन प्रक्रिया 6 मई तक जारी रहेगी, जिसके चलते रोजाना उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने की तैयारी कर रही है।

बंतो कटारिया के पास 1.45 करोड़ की संपत्ति

भाजपा प्रत्याशी बंतो देवी कटारिया की ओर से बतौर प्रत्याशी दाखिल नामांकन पत्र में अपनी चल और अचल संपत्ति का विस्तार से ब्यौरा दिया। कटारिया के मुताबिक 2022-23 की उनकी ओर से 4 लाख 84 हजार 890 की आईटीआर दाखिल की गई, जबकि वर्ष 2021-22 की 12 लाख 56 हजार 643 रुपए आईटीआर दाखिल की गई थी। उनकी स्वयं की चल संपति 1,45,55,621 है जबकि उनके स्वर्गीय पति रतनलाल कटारिया की 21,90,573 चल संपत्ति है। उनके स्वयं के पास प्रोपर्टी अचल संपत्ति की कीमत 25,00,000/- तथा उनके स्वर्गीय पति रतनलाल कटारिया के नाम पर 7 करोड़ की अचल संपत्ति है। बंतो देवी ने नामांकन पत्र में खुद की शैक्षिक योग्यता एमए एलएलबी बताई है।

रिटायर्ड स्टेशन मास्टर भी प्रत्याशी

निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अंबाला छावनी के निशांत बाग के रहने वाले 65 वर्षीय मोहर सिंह ने भी बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। वह रेलवे विभाग से सेवानिवृत स्टेशन मास्टर हैं। उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता बी.कॉम दर्शाई है। इसी तरह पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रसी) के गुलाब सिंह नरवाल कुरूक्षेत्र सैक्टर 3 के रहने वाले हैं। वे पेशे से वकील हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालीन ने बताया कि आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक एवं पुख्ता प्रबंध किए गए है। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 6 मई सांय 3 बजे तक है। प्रत्याशियों के नामांकन की जांच 7 मई को होगी, वहीं नामांकन वापिस लेने की तिथि 9 मई है।

Similar News