Jassi and Digvijay controversy: नारनौंद के कांग्रेस MLA जस्सी को मिली जान से मारने की धमकी, आरोप JJP नेता पर
हरियाणा के नारनौंद से कांग्रेस MLA जस्सी पेटवाड़ को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी JJP नेता पर लगे हैं। इसे दिग्विजय चौटाला के साथ चल रही कमेंटबाजी से जोड़ा जा रहा है।
Jassi petwar v/s Digvijay chautala : हरियाणा के हिसार जिले की नारनौंद विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। विधायक ने इस संबंध में नारनौंद थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी धमकी से जुड़ी पोस्ट साझा की है।
प्रोफाइल फोटो में दिग्विजय के साथ है आरोपी
जस्सी पेटवाड़ ने पोस्ट में धमकी देने वाले शख्स की पहचान मोहित के रूप में की है, जिसके प्रोफाइल फोटो में वह जननायक जनता पार्टी JJP के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला के साथ नजर आ रहा है। विधायक ने आरोप लगाया कि मोहित ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए लिखा है कि “जस्सी गोली, ये ना देखे कि विधायक है या आम आदमी, प्यार की भाषा में समझ जा, क्यों नई उम्र में पंचतत्व में विलीन होना चाहता है।” पेटवाड़ के मुताबिक, इसका सीधा मतलब है कि जो भी दिग्विजय चौटाला के खिलाफ बोलेगा, उसे गोली मारने की धमकी दी जाएगी। विधायक ने अपने बयान में कहा कि यह लोकतंत्र के लिए चिंताजनक संकेत है, जहां वैचारिक मतभेद का जवाब हिंसा की धमकी से दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे व्यवहार से JJP का चाल, चरित्र और चेहरा उजागर होता है।
दिग्विजय की पोस्ट पर जस्सी ने किया था कमेंट
दिग्विजय चौटाला ने फेसबुक पर युवा जोड़ो अभियान का पोस्टर शेयर किया था। इस पर बुधवार को जस्सी पेटवाड़ ने कमेंट किया था। विधायक ने कमेंट लिखा था कि है ना कमाल की बात। 4.5 साल जमकर माल जोड़ने वाले अब युवाओं को जोड़ेंगे? हरियाणा वालों को पागल समझना बंद कीजिए युवराज। इस पोस्ट के बाद आरोपी मोहित ने जस्सी के कमेंट सेक्शन में जाकर गोली मारने की धमकी भरा मैसेज लिखा।
जस्सी का दावा-आरोपी जजपा का जिलाध्यक्ष
नारनौंद थाने में जस्सी पेटवाड़ ने दी शिकायत में दावा किया है कि आरोपी मोहित गांव मांदकौल, थाना गदपुरी, जिला पलवल का निवासी है। यह जजपा का जिलाध्यक्ष है। अभी जिलाध्यक्ष होने के बारे में जेजेपी का कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। जेजेपी ने 6 मई 2025 को जारी जिला अध्यक्षों की सूची में पलवल से सुरेंद्र सयोत को जिला अध्यक्ष बनाया था। सुरेंद्र सयोत ने कहा कि मोहित इनसो का पूर्व जिलाध्यक्ष है। किसी को भी धमकी देना गलत बात है।
शिकायत में कहा-आरोपी पर हत्या समेत कई केस
विधायक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि आरोपी मोहित पर हत्या समेत 3 केस पलवल सदर थाने, पलवल कैंप थाना और बल्लभगढ़ में दर्ज है। जस्सी ने पुलिस से अपील की कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
नारनौंद से 12 हजार वोट से जीते थे जस्सी
नारनौंद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे जस्सी पेटवाड़ ने 84801 वोट हासिल किए थे। उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को 12578 वोट से हराया था। लगभग 52 वर्ष बाद नारनौंद सीट से कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी। हालांकि 2019 के चुनाव में इनेलो के टिकट पर उन्हें यहीं से 4599 वोट मिले थे। इसके अलावा वे पूर्व में जिला परिषद का भी चुनाव लड़ चुके हैं।
दिग्विजय के साथ चल रही खींचतान
करीब एक माह पहले विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कहा था कि दिग्विजय चौटाला बार-बार मेरी हैसियत पर सवाल उठाते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि हम जैसे साधारण परिवार के लोग ही इनकी रैलियों में भीड़ जुटाकर इनकी हैसियत बनाते रहे हैं। पेटवाड़ ने कहा था कि वे न तो कभी इनसो के सदस्य रहे और न ही जननायक जनता पार्टी से उनका कोई नाता रहा। वे इनेलो के युवा सदस्य रहे और चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के नेतृत्व में काम किया। दिग्विजय पर तंज कसते हुए कहा था कि मैं किसी का चेला नहीं पार्टी में कार्यकर्ता रहा हूं। दिग्विजय के साथ रहने वाले लोगों को सोचना होगा कि वह चेले हैं या साथी।
तीन चुनाव हारने का दिग्विजय पर किया था कमेंट
जस्सी पेटवाड़ ने कहा था कि मैंने तीन चुनाव लड़े हैं। एक बार जिला परिषद और दो बार विधायक का। जनता ने दो बार जिताकर मेरी हैसियत बता दी। लेकिन दिग्विजय खुद तीन चुनाव हार चुके हैं। जस्सी ने चौटाला भाइयों पर किसानों पर जुल्म ढहाने के भी आरोप लगाए थे। हो सकता है कि इन जवाबी हमलों की वजह से भी यह धमकी आई हो।