Mission 2036 Olympic: हरियाणा की 5 यूनिवर्सिटी में 15 खेलों के बनेंगे एक्सीलेंस सेंटर

भारत में खेलों में सिरमौर हरियाणा ने 2036 ओलंपिक गेम्स की तैयारी शुरू कर दी। लक्ष्य 4 मेडल को 36 में बदलना है। इसे लेकर नायब सरकार ने आज बड़े प्लान को फाइनल किया है।

Updated On 2025-08-18 19:53:00 IST

हरियाणा ने मिशन ओलंपिक 2036 को लेकर बनाई खास योजना। 

मिशन 2036 ओलंपिक : खिलाड़ियों की धरती हरियाणा 2036 ओलंपिक में मेडलों की बारिश करने के लिए अभी से तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में प्रदेश के विश्वविद्यालयों में खेल विभाग के 5 एक्सीलेंस सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इन सेंटरों में 15 गेम्स की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। विभाग के निशाने पर 2036 ओलंपिक है और उसी के मद्देनजर यह तैयारियां की जा रही हैं।

सीएम ने ली हाई लेवल कमेटी की बैठक

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा को खेलों में अग्रणी बनाए रखने और मिशन ओलंपिक 2036 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य में खेल अवसंरचना को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री हरियाणा सिविल सचिवालय में मिशन ओलंपिक 2036 के संबंध में खेल विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में बनाए जाने वाले प्रत्येक सेंटर में तीन खेलों की सुविधा होगी, यानी कुल मिलाकर 15 खेलों का प्रशिक्षण एवं सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित विश्वविद्यालयों के साथ बैठक कर इस कार्य को जल्द पूरा किया जाए।

स्टेडियमों का आधुनिकीकरण किया जाएगा

बैठक में सीएम ने राज्य में खेल प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने, खेल अवसंरचना को सुदृढ़ बनाने और खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ठोस रणनीति तैयार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का खेल महाशक्ति राज्य है और इस स्थिति को और मजबूत करने के लिए खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं दी जाएंगी। स्टेडियमों का आधुनिकीकरण किया जाएगा, कोच की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और प्रशिक्षण, खेल विज्ञान तथा पोषण संबंधी व्यवस्थाओं को वैश्विक मानकों के अनुरूप सुदृढ़ किया जाएगा। एक्सीलेंस सेंटर में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

पेरिस ओलंपिक में रही थी हरियाणा की धूम

2024 में खेले गए पेरिस ओलंपिक में 117 सदस्यीय भारतीय दल में हरियाणा के सबसे ज्यादा 25 खिलाड़ी थे। भारत को मिले कुल 6 पदकों में 4 हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते। मेडल विजेता हॉकी टीम में भी हरियाणा के तीन खिलाड़ी अभिषेक, संजय और सुमित थे। भाला फेंक में नीरज चोपड़ा को सिल्वर, मनु भाकर व सरबजोत को शूटिंग में ब्रांज, मनु को शूटिंग के व्यक्तिगत इवेंट में भी ब्रांज, अमन सहरावत को कुश्ती में ब्रांज मेडल हासिल हुआ था।

2036 में 36 मेडल का रखा है लक्ष्य

हरियाणा सरकार का लक्ष्य है कि 2036 खेलों तक अपने ओलंपिक पदकों की संख्या चार से बढ़ाकर 36 की जाए। सरकार ने मिशन ओलंपिक 2036 के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसके तहत 10 से 12 साल के प्रतिभावान बच्चों की पहचान कर उन्हें राज्य खेल विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा। बता दें कि भारत भी 2036 में ओलंपिक गेम्स करवाने की तैयारी कर रहा है। हालांकि अभी नाम पर मुहर नहीं लगी है।

खेल मंत्री ने भी बैठक में लिया हिस्सा

खेल मंत्री गौरव गौतम, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, खेल विभाग प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क, उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग, वित्त विभाग आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शायन, खेल विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा, मुख्यमंत्री उप प्रधान सचिव यशपाल और खेल विश्वविद्यालय राई के कुलपति अशोक कुमार सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने एक्सीलेंस सेंटर जल्द से जल्द बनवाने को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर की। 

Tags:    

Similar News