बेटी की शादी में गहने देने को चोरी बना दंपत्ति: दो माह में दो बार ज्वैलरी शॉप को बनाया निशाना, गिरफ्तार
झज्जर की ज्वैलरी शॉप में दंपत्ति ने बेटी की शादी के लिए चोरी की वारदात दंपत्ति ने अंजाम दी थी। दूसरी बार चोरी करने पर पकड़े गए आरोपी, मेरठ से किया गिरफ्तार।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह।
हरियाणा में झज्जर के मेन बाजार में 27 अक्टूबर को ज्वैलरी दुकान से गहने चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अपनी बेटी की शादी के लिए गहने जमा करने के लिए एक दंपत्ति ने वारदात को अंजाम दिया था। इससे करीब दो माह पहले भी दंपत्ति दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका था। दूसरी बार 27 अक्टूबर को आभूषणों का डिब्बा चुराने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी दंपत्ति को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री ने पत्रकारवार्ता में इसका खुलासा किया।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री ने बताया कि मेन बाजार की दुकान से 27 अक्टूबर को ज्वैलरी चोरी की घटना के बाद सीआईए ने दुकान में व आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले। जिसके बाद आरोपियों की पहचान कर उनके गिरफ्तार करने का प्लान बनाया तथा आरोपी दंपत्ति कन्हैया लाल व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपियों ने चोरी से अपनी बेटी की शादी के लिए गहने चोरी करने की योजना बनाई थी। पहली बार दो माह पूर्व इसी दुकान से पायजेब चोरी की थी। दोबारा से ज्वैलरी चोरी करने के लिए फिर से योजना बनाई तथा 27 अक्टूबर को नकली ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे। जहां उन्होंने दुकानदार को गहने दिखाने को कहा। जब दुकानदार गहने दिखा रहा था तथा उसका ध्यान भटकाकर आभूषणों का डिब्बा चुराया और बहाना बनाकर वहां से फरार हो गए। आरोपियों ने चोरी किए गए गहने अपनी बेटी की शादी में देने में लिए रखें हुए थे।
पुलिस के रडॉर पर अपराधी
पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री ने कहा कि जिला पुलिस ने आप्रेशन ट्रैक अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत हथियारों के बल पर लोगों को धमकाने व लूटपाट करने वालों पर शिकंजा कंसा जाएगा। अभियान पांच नवंबर से बीस नवंबर तक चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध हथियारों की बरामदगी और अपराध को अंजाम देने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।