Agniveer Recruitment: ITI पास युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए मिलेंगे एक्स्ट्रा मार्क्स, जानें क्या रहेगा मापदंड
Agniveer Recruitment: सेना में भर्ती होने के लिए ITI पास युवाओं को एक्स्ट्रा मार्क्स दिए जाएंगे। पूरी प्रक्रिया युवाओं द्वारा किए गए कोर्स पर निर्भर करेगी। यहां जानें क्या रहेगी पूरी प्रक्रिया।
Agniveer Recruitment: सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। ITI पास युवाओं को अब इंडियन आर्मी में भर्ती होने के लिए अग्निवीर योजना के तहत एक्स्ट्रा मार्क्स का लाभ दिया जाएगा। एक्स्ट्रा मार्क्स की पूरी प्रक्रिया युवाओं द्वारा ITI से किए गए कोर्स पर निर्भर करेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाली 6 जून से ITI में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
कब तक कर सकते हैं आवेदन ?
जानकारी के मुताबिक, अग्निवीर भर्ती में ITI पास युवाओं को भर्ती के दौरान योग्यता के अनुसार 20 से 40 एकस्ट्रा मार्क्स मिलेंगे। 6 जून से ITI में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए युवा 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एडमिशन के लिए मेरिट सूची जारी की जाएगी।
ITI सांतौर के वरिष्ठ अनुदेशक सुमित कुमार के मुताबिक, अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि ITI कोर्स करने का फायदा सिर्फ मेरिट में आने वाले युवाओं को ही मिलता है। अगर किसी युवा का ITI मेरिट लिस्ट में नाम आया है, उसको चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा अन्य को इसका फायदा नहीं मिलेगा।
अग्निवीर भर्ती के लिए निर्धारित मार्क्स
- क्लास 10th के बाद 2 साल ITI कोर्स करने वाले को 20 मार्क्स एक्स्ट्रा मिलेंगे।
- क्लास 10th के बाद 1 साल का ITI कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को 30 अंक मिलेंगे।
- क्लास 10th के बाद 2 साल ITI कोर्स करने वाले को 40 अंक दिए जाएंगे।
- क्लास 12th के बाद 1 साल का ITI कोर्स करने वाले स्टूडेंट को 30 अंक मिलेंगे। इसी तरह 2 साल का ITI कोर्स करने पर 40 मार्क्स एक्स्ट्रा दिए जाएंगे।