IPS Officer Y Puran: सीनियर IPS वाई पूरन कुमार ने क्यों की आत्महत्या... 9 पेज के सुसाइड नोट में खुलासा

IPS Officer Y Puran Kumar Suicide Case: हरियाणा के सीनियर IPS वाई पूरन कुमार के आत्महत्या मामले में सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Updated On 2025-10-08 11:41:00 IST

हरियाणा सीनियर IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस। 

IPS Officer Y Puran Kumar Suicide Case: हरियाणा के सीनियर IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। खबरों की मानें तो घटनास्थल से 9 पेज का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसके बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। बताया जा रहा है कि नोट में एक वर्तमान IPS अधिकारी और 2 पूर्व IPS अधिकारियों के नाम शामिल हैं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि 2 दिन पहले रोहतक पूर्व के अर्बन एस्टेट थाने में IG वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़ी एक FIR दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता ने सुशील कुमार पर आरोप लगाया था कि वह उस पर रिश्वत देने का दबाव बना रहा था। इसके अलावा शिकायतकर्ता ने सुशील कुमार पर मेंटली और फिजिकली टॉर्चर करने का आरोप भी लगाया था।

गनमैन सुशील ने क्या कहा?

इस मामले में रोहतक के SP नरेंद्र बिजारणिया का कहना है कि वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील ने शराब कारोबारी से करीब ढाई लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ में सुशील ने कहा कि उसने IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार के कहने पर रिश्वत मांगी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि इसकी वजह से ही पूरन कुमार ने सुसाइड कर लिया। हालांकि पुलिस की ओर से अब तक पूरी तरह यह साफ नहीं किया गया है कि नोट में क्या लिखा है?

सिर में खुद को मारी गोली

बता दें कि पूरन कुमार का शव चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अस्पताल की निदेशक सुमन सिंह का कहना है कि बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस का कहना है कि वाई पूरन कुमार अपनी पत्नी और एक बेटी के साथ चंडीगढ़ के सेक्टर-11 में सरकारी आवास में रहते थे। मंगलवार को उन्होंने घर के बेसमेंट में कुर्सी पर बैठकर खुद को सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बेटी जब बेसमेंट में पहुंची, तो उन्होंने पिता का शव देखकर पुलिस को सूचित किया।

2001 बैच के थे IPS ऑफिसर

वाई पूरन कुमार 2001 बैच के IPS अधिकारी थे। 29 सितंबर को उनकी रोहतक के सुनारिया में पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में IG के पद पर पोस्टिंग हुई थी। वहीं उनकी पत्नी अमनीत P कुमार हरियाणा सरकार में सीनियर अधिकारी और नागरिक उड्डयन विभाग की सचिव के तौर पर काम करती हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News