Chandigarh News: IPS पूरन कुमार का 9 दिन बाद अंतिम संस्कार, दोनों बेटियों ने दी मुखाग्नि
आईपीएस वाई. पूरन कुमार के शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद चंडीगढ़ के सेक्टर-25 स्थित श्मशानघाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार का अंतिम संस्कार आज।
हरियाणा के IPS अधिकारी स्वर्गीय वाई पूरन कुमार के पार्थिव शरीर का सेक्टर 25 स्थित श्मशानघाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी दोनों बेटियों ने मुखाग्नि दी। वहीं, वाई पूरन कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार, कैबिनेट मिनिस्टर कृष्ण लाल पंवार, श्याम सिंह राणा, ACS गृह सुमिता मिश्रा, CS अनुराग रस्तोगी, नवनियुक्त डीजीपी ओपी सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इससे पूर्व चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) में उनके शव का पोस्टमार्टम हुआ। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। इसमें लगभग चार घंटे का समय लगा। PGIMER से आईपीएस पूरन कुमार का शव लेकर एंबुलेंस दोपहर 2:22 बजे सेक्टर 24 स्थित कोठी पर पहुंची। दोपहर तीन बजे अंतिम यात्रा निकली। आईपीएस पूरन कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। श्मशान घाट में भी लोगों की भारी भीड़ रही। सुरक्षा के मद्देनजर RAF की टुकड़ी को तैनात किया गया।
बता दें कि वाई पूरन कुमार के शव के पोस्टमार्टम को लेकर 9 दिनों से गतिरोध बना था। चंडीगढ़ पुलिस ने मंगलवार को स्थानीय अदालत में याचिका दायर कर शव की पहचान करने और पोस्टमार्टम की अनुमति देने का निर्देश जारी करने का आग्रह किया था।
इस पर संबंधित अदालत ने वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी कुमार को 15 अक्टूबर तक जवाब दाखिल करने का नोटिस जारी किया था। अदालत ने स्पष्ट किया था कि अगर जवाब नहीं आता तो पुलिस की अर्जी पर एकतरफा निर्णय लिया जा सकता है। इस बीच परिजनों ने आज शव के पोस्टमार्टम की अनुमति दे दी, जिसके बाद PGIMER में इस कार्रवाई को पूरा किया गया। इसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अब शव को चंडीगढ़ के सेक्टर 25 स्थित श्मशान घाट ले जा रहे हैं, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
2021 बैच के आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ स्थित आवास की बेसमेंट में सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के वक्त घर में केवल उनकी बेटी मौजूद थी। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें कुछ वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए। वाई पूरन कुमार के पत्नी और सुसाइड नोट के आधार पर हरियाणा सरकार ने संबंधित अफसरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।
इस बीच सुसाइड मामले की जांच टीम में शामिल एएसआई संदीप कुमार ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। उन्होंने वाई पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे। संदीप कुमार की पत्नी ने भी मांग की थी कि अमनीत पी कुमार की गिरफ्तारी के बाद ही उनके पति के शव का अंतिम संस्कार होगा।
सीएम नायब सिंह सैनी के दौरे के बाद एएसआई संदीप के चेचरे भाई संजय ने कहा कि सुसाइड नोट और वीडियो क्लिप के आधार पर मामला दर्ज किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जो भी जिम्मेदार पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वीडियो में जिन लोगों के नाम हैं, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई के बाद ही अंतिम संस्कार होगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।