Youtuber Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा ​​के पिता ने बेटी के PAK कनेक्शन पर दिया बयान, बोले- कहा था दिल्ली जा रही हूं लेकिन...

Youtuber Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​के पिता हरीश मल्होत्रा ने अपनी बेटी के पाकिस्तान कनेक्शन पर दिया बयान दिया है। यहां पढ़िये ज्योति के पिता ने मीडिया को क्या बताया, वीडियो भी आया सामने...

Updated On 2025-05-19 19:05:00 IST

 ज्योति मल्होत्रा ​​के पिता हरीश मल्होत्रा ने दिया बयान।

Youtuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर कईं चौंका देने वाले खुलासे हो रहे हैं। ऐसा भी सामने आया है कि पहलगाम हमले से पहले ज्योति पाकिस्तान गई थी। पाकिस्तानी उसे एसेट के तौर पर डेवलप कर रहे थे। ज्योति को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में 5 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इस बीच ज्योति के पिता ने उसकी गिरफ्तारी और पाकिस्तान जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

पिता हरीश मल्होत्रा ने क्या कहा ?


मीडिया से बात करते हुए ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि, ज्योति दिल्ली में काम करती थी...मैंने उसके (यूट्यूब) वीडियो नहीं देखे हैं क्योंकि मेरे पास एक छोटा फोन है...मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। मैं खुद पिछले 3 दिनों से परेशान और बीमार हूं। मीडियो ने जब हरीश से ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान जाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं पता है।

पिता का कहना है कि ज्योति ने उनसे कहा था कि वह दिल्ली जा रही है। उसने मुझे कभी कुछ नहीं बताया। उसका कोई भी दोस्त हमारे घर नहीं आया। कल पुलिस उसे यहां लेकर आई, उसने अपने कपड़े लिए और चली गई, लेकिन उस वक्त भी ज्योति ने उनसे कुछ नहीं कहा। हरीश ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि क्या कहना है...वह घर पर वीडियो बनाती थी। मैंने कभी नहीं कहा कि वह पाकिस्तान गई थी, वह मुझसे कहती थी कि वह दिल्ली जा रही है। मेरी कोई मांग नहीं है, जो होना है, वह होगा।



इफ्तार पार्टी में हुई थी शामिल

ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है। ज्योति के यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान की यात्रा से जुड़े करीब 7 वीडियो हैं, जिनमें लाहौर और अन्य जगहों की झलक दिखाई गई है। ज्योति 4 बार पाकिस्तान जा चुकी हैं, वहां ठहरने में पाकिस्तानी अधिकारियों से मदद ली थी। उसने पाकिस्तान हाई कमीशन द्वारा आयोजित रमजान इफ्तार पार्टी में भी हिस्सा लिया था। इंस्टाग्राम पर उसने लाहौर को 'पाकिस्तान की सांस्कृतिक राजधानी' बताया था।

Tags:    

Similar News