बॉक्सिंग वर्ल्ड कप: बॉक्सर स्वीटी बूरा ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, हिसार की बेटी ने रिंग में दमदार प्रदर्शन से देश को किया गौरवान्वित

सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा। स्वीटी पहले भी वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी बॉक्सिंग फैमिली और कोचों को दिया है।

Updated On 2025-11-19 13:54:00 IST

बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में प्रतिद्वंदी बॉक्सर से भिड़ती स्वीटी बूरा। 

हरियाणा के हिसार जिले के गांव घिराय की बेटी और अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा (75 किग्रा) ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया है। अपनी मानसिक दृढ़ता और दमदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। स्वीटी इससे पहले भी वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन रह चुकी हैं और करीब पांच महीने पहले उन्होंने हैदराबाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था।

सेमीफाइनल में हार, ब्रॉन्ज से करना पड़ा संतोष

वर्ल्ड कप में स्वीटी बूरा का सफर मंगलवार रात सेमीफाइनल मुकाबले में समाप्त हुआ, 75 किग्रा वर्ग के इस मुकाबले में उनकी भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया की मजबूत खिलाड़ी एम्मा-सू ग्रीट्री से हुई। एक कड़े मुकाबले में स्वीटी को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से 4-0 से हार का सामना करना पड़ा, जिस कारण उन्हें फाइनल में पहुंचने का मौका नहीं मिला और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। इस हार के साथ ही वर्ल्ड कप में स्वीटी का सफर खत्म हो गया। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय स्वीटी ने पूरी बॉक्सिंग फैमिली, बॉक्सिंग फेडरेशन, रोहतक साईं स्टाफ और अपने बॉक्सिंग कोच को दिया है, जिनके साथ वह वर्तमान में रोहतक स्थित नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी में अभ्यास कर रही हैं।

मेडल जीतना मानसिक दृढ़ता का प्रमाण

स्वीटी बूरा के लिए यह मेडल जीतना उनकी मानसिक दृढ़ता का प्रमाण है, क्योंकि उनका व्यक्तिगत जीवन बीते कुछ समय से विवादों से घिरा रहा है। उनका अपने पति, भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और भाजपा नेता दीपक हुड्डा के साथ गंभीर विवाद चल रहा है। दोनों की शादी 8 जुलाई 2022 में हुई थी, लेकिन फरवरी में स्वीटी बूरा ने हिसार में पति दीपक हुड्डा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की FIR दर्ज कराई थी, जिसमें स्वीटी ने गंभीर आरोप लगाए थे।

अगला लक्ष्य है एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतना

बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद स्वीटी बूरा अब अपने अगले बड़े लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। उन्होंने एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए होने वाले ट्रायल की तैयारी शुरू कर दी है। वह रोहतक स्थित नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी में कोच शिलवा और दलबीर के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत कर रही हैं। स्वीटी की यह वापसी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत के लिए भविष्य में और अधिक सफलता लाने की उम्मीद जगाती है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News