पुलिस में भ्रष्टाचार: हिसार में 15 हजार रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB की बड़ी कार्रवाई

जैसे ही शिकायतकर्ता ने SI को 15,000 रुपये दिए, ACB टीम ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस विभाग में इस गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया। SI पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है, और उनसे आगे की पूछताछ जारी है।

Updated On 2025-06-20 14:52:00 IST

हिसार में भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सिविल लाइन थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर (SI) रामनिवास को 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। ACB की टीम अब पकड़े गए सब इंस्पेक्टर से गहन पूछताछ कर रही है। यह घटना हिसार पुलिस विभाग में हड़कंप मचाने वाली है।

ऐसे फंसा SI रामनिवास

जानकारी के अनुसार करनाल निवासी देवेंद्र पुत्र बलवान ने ACB को इस मामले की शिकायत दी थी। देवेंद्र ने अपनी शिकायत में बताया कि सिविल लाइन थाने में उनका एक पुराना मुकदमा दर्ज है। इसी मुकदमे में ढिलाई बरतने, यानी मामले को कमज़ोर करने या उस पर कार्रवाई न करने के एवज में सब इंस्पेक्टर रामनिवास ने उनसे पैसे की मांग की थी। शिकायत मिलते ही ACB ने तुरंत कार्रवाई की। इंस्पेक्टर सत्यपाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने पूरी योजना के साथ जाल बिछाया।

ACB की सटीक कार्रवाई

ACB की टीम ने शिकायतकर्ता देवेंद्र को पैसे लेकर सब इंस्पेक्टर रामनिवास के पास भेजा। जैसे ही सब इंस्पेक्टर रामनिवास ने शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये की रिश्वत ली, ACB की टीम ने उन्हें तत्काल मौके पर ही धर दबोचा। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में ईमानदारी और पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं।

भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज

गिरफ्तारी के बाद ACB ने सब इंस्पेक्टर रामनिवास के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब उनसे इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं और संभावित सांठगांठ के बारे में पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। ACB ने दोहराया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी मुहिम जारी रहेगी। 

Tags:    

Similar News