हिसार में दर्दनाक सड़क हादसा: टायर फटने से ट्रक से टकराई कार, एक परिवार के तीन सदस्यों समेत 4 की मौत

हरियाणा के हिसार में बुजुर्ग ताऊ-ताई को अपने दोस्त के साथ दवा दिलाकर लौट रहे युवक की कार का टायर फट गया। कार ट्रक में जा टकराई और इसमें चारों की मौत हो गई।

Updated On 2025-06-16 21:04:00 IST

हिसार में ट्रक से टकराने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार।

हिसार में दर्दनाक सड़क हादसा : हरियाणा के हिसार जिले में सोमवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसा बरवाला बाईपास पर उस समय हुआ, जब कार का टायर अचानक फट गया और वह बेकाबू होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

अस्पताल से दवा लेकर लौट रहे थे सभी

मृतक बरवाला क्षेत्र के गांव सुरजाखेड़ा निवासी थे। जान गंवाने वालों की पहचान महावीर सिंह (75), उनकी पत्नी रोशनी देवी (70), भतीजा संदीप उर्फ मीकू (40) और गांव के ही युवक सुनील कुमार (40) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महावीर सिंह की तबीयत खराब थी और उनका भतीजा संदीप उन्हें दवा दिलाने के लिए हिसार के आधार हॉस्पिटल लेकर गया था। साथ में महावीर की पत्नी और गांव का एक युवक भी कार में सवार था।

टायर फटते ही गाड़ी ने संतुलन खोया

दोपहर के समय जब सभी लोग हिसार से गांव लौट रहे थे, तभी बरवाला बाईपास के पास अचानक कार का एक टायर फट गया। टायर फटते ही गाड़ी संतुलन खो बैठी और सड़क के दूसरी ओर जाकर सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रक के नीचे जा फंसी। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में बरवाला पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन बुलाकर ट्रक के नीचे फंसी कार को बाहर निकाला गया। कार में सवार चारों लोगों के शवों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया, जहां से पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को भेज दिया गया।

संदीप था परिवार का इकलौता सहारा

मृतक संदीप हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर के पद पर कार्यरत था। उसके माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी और उसका पालन-पोषण उसके ताऊ-ताई ने ही किया था। महावीर सिंह और उनकी पत्नी रोशनी देवी की कोई संतान नहीं थी, इसलिए वे संदीप को अपने बेटे की तरह मानते थे। संदीप शादीशुदा था और उसके दो बेटे हैं। एक बेटा कोटा में पढ़ाई कर रहा है और दूसरा हिसार में।

ताऊ-ताई की संतान न होने से संदीप करता था सेवा

इस हादसे के बाद संदीप की पत्नी और बच्चे ही परिवार में बचे हैं। गांव में इस दुखद खबर के बाद शोक की लहर फैल गई है। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग कह रहे हैं कि संदीप ताऊ-ताई की सेवा में हमेशा आगे रहता था और उन्हीं की वजह से वह खुद उन्हें अस्पताल लेकर गया था। अब इस हादसे ने चार जिंदगियां छीन लीं और एक परिवार को पूरी तरह उजाड़ दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है। शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Tags:    

Similar News