हिसार में दहशत: रिटायर्ड टीचर को युवती ने मारे चाकू, कपड़े बदलकर जासूसी करने आई तो पकड़ी गई

हरियाणा के हिसार में एक रिटायर्ड महिला टीचर को घर में घुसकर एक युवती ने चाकू मारे। वह वारदात के बाद कपड़े बदलकर दोबारा जासूसी करने पहुंची तो पड़ोसियों ने उसे पहचान कर पकड़ लिया। जानें क्या है पूरा मामला।

Updated On 2025-09-14 21:13:00 IST
हिसार में महिला पर हमले के बाद घटनास्थल पर जांच करती पुलिस। 

हिसार में दहशत : हरियाणा के हिसार जिले के जवाहर नगर में रविवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। 70 वर्षीय रिटायर्ड लेडी टीचर उर्मिला ठकराल पर उसी मोहल्ले में किराए पर रहने आई एक युवती ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वारदात के बाद युवती मौके से भाग गई, लेकिन थोड़ी देर बाद ही कपड़े बदलकर घटनास्थल पर वापस लौटी और मासूम बनकर पूछताछ करने लगी। हालांकि, पड़ोसियों ने उसे पहचान लिया और पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

दस दिन पहले ही किराए पर आई थी आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी युवती की पहचान तमन्ना निवासी डाटा गांव, हिसार के रूप में हुई है। वह महज 10 दिन पहले ही जवाहर नगर की गली नंबर 6 में एक पीजी में शिफ्ट हुई थी। वह यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए रह रही थी। पुलिस के मुताबिक, युवती ने वारदात की पूरी योजना पहले से बनाई थी। पड़ोसियों का कहना है कि युवती जान से मारने की नीयत से ही उर्मिला के घर में दाखिल हुई थी।

रसोई से उठाया चाकू और किया वार

रविवार को उर्मिला घर पर अकेली थीं और कमरे में आराम कर रही थीं। तभी आरोपी युवती उनके घर में घुसी और रसोई से चाकू उठाकर वार करने लगी। महिला की गर्दन और सीने पर कई बार चाकू मारा गया। गंभीर चोटों से कराहती महिला बाहर आकर चीखने लगीं। यह देख हमलावर घबरा गई और मौके से भाग खड़ी हुई। वारदात का CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें युवती को घटनास्थल से भागते हुए देखा जा सकता है। लेकिन कुछ देर बाद वह कपड़े बदलकर फिर से वहीं लौट आई और भीड़ में शामिल हो गई। उसने ऐसा दिखाने की कोशिश की जैसे उसे कुछ पता ही न हो। मगर पड़ोस की महिलाओं ने तुरंत उसे पहचान लिया। एक महिला ने तो जोर से चिल्लाकर भीड़ को बताया कि यही लड़की हमलावर है। इसके बाद लोग उसे पकड़कर घर के भीतर ले गए और पुलिस को सूचना दी।

आरोपी युवती की मंशा पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती दोबारा मौके पर इसलिए लौटी थी ताकि देख सके कि पीड़िता जिंदा है या नहीं। साथ ही वह चाकू को हटाकर सबूत मिटाने की कोशिश भी करना चाहती थी। लेकिन भीड़ के बीच पहचान हो जाने पर उसकी योजना विफल रही।

बेटे ने लगाया साजिश का आरोप

हमले में उर्मिला ठकराल गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनके बेटे बंटी ने बताया कि मां को 25 टांके लगे हैं और उन्हें ICU में रखा गया है। डॉक्टरों ने कहा है कि 24 घंटे तक निगरानी जरूरी है क्योंकि उनकी उम्र ज्यादा है और चोटें गहरी हैं। परिवार ने आशंका जताई है कि यह हमला लूट के इरादे से भी हो सकता है। वहीं, बंटी ने उन लोगों पर भी संदेह जताया है, जिन्होंने तमन्ना को किराए पर कमरा दिया था। बंटी का कहना है कि युवती वारदात के बाद सीधे उसी मकान में गई और वहां के लोग जल्दबाजी में कार लेकर निकलने लगे। इससे शक होता है कि यह हमला किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है।

2000 रुपये किराए पर रह रही थी युवती

जिस घर में तमन्ना रह रही थी, उसके मालिक ने पुलिस को बताया कि उसने युवती से 2000 रुपये मासिक किराया तय किया था। परिवार तो संगरूर में रहता है और घर में उसकी बेटी रहती है। इसी बेटी ने पढ़ाई कर रही युवती को साथ रहने के लिए कमरा दे दिया था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के कमरे की तलाशी ली और कमरे को सील कर दिया है।

युवती बार-बार बदल रही बयान

सिविल लाइन थाना प्रभारी रिशाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। फिलहाल युवती अपने बयान बार-बार बदल रही है। कभी कहती है कि वह महिला को पहले से जानती थी, कभी कहती है कि उसने गलती से हमला किया। SHO का कहना है कि महिला के होश में आने के बाद ही असली कारण स्पष्ट हो पाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
Tags:    

Similar News