Youtuber Jyoti Malhotra: हिसार कोर्ट में VC के जरिए पेश हुई यूट्यूबर ​​​​​​​ज्योति मल्होत्रा, 6 दिन बाद मिलेगी चार्जशीट कॉपी

Youtuber Jyoti Malhotra: हिसार कोर्ट में आज यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की 11वीं पेशी हुई है। ज्योति मल्होत्रा की अगली सुनवाई 16 सितंबर को होगी। ऐसे में 6 दिन बाद चार्जशीट की कॉपी सौंपी जा सकती है।

Updated On 2025-09-10 19:01:00 IST

हिसार कोर्ट में आज यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पेशी हुई। 

Youtuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा आज 10 सितंबर बुधवार को कोर्ट में 11 वीं बार पेशी हुई है। बता दें कि इस केस की सुनवाई करने वाले जज की छुट्टी पर होने की वजह से आज ज्योति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से कोर्ट में पेशी हुई है।

कुछ दिनों से ज्योति के वकील मुकेश चालान कॉपी की डिमांड कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें चार्जशीट की कॉपी नहीं दी गई। ऐसा कहा जा रहा है कि 14 अगस्त को हिसार पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट जमा करवाई थी। अब इस मामले में अगली सुनवाई 16 सितंबर को होगी।

ज्योति के वकील मुकेश कुमार का कहना है कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने ज्योति की आज VC के माध्यम से पेशी हुई है। उन्होंने कहा कि अगली सुनवाई में ज्योति कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेशी होंगी और उस दौरान चालान कॉपी की डिमांड की जाएगी। बता दें कि ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पुलिस ने 16 मई को हिसार से गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस को दिया था 90 दिन का समय
बता दें कि बीते दिन 3 सितंबर को भी ज्योति मल्होत्रा की हिसार कोर्ट ने डिफॉल्ट बेल खारिज कर दी थी। उस दौरान ज्योति के वकील मुकेश कुमार ने कहा था कि पुलिस को चालान पेश करने के लिए 90 दिन का समय दिया गया था, लेकिन पुलिस जांच पूरी नहीं कर पाई। उनका कहना था कि ज्योति के खिलाफ पुलिस को कुछ नहीं मिला था।

अधूरी चार्जशीट के आधार पर ज्योति को बेल मिलनी चाहिए, लेकिन कोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया था। इसके अलावा पुलिस की ओर से कोर्ट में 3 एप्लिकेशन लगाई गई थी। कोर्ट ने 2 एप्लिकेशन पर सहमति जताई है, जिसके बाद वकील मुकेश को अधूरी चार्जशीट दी जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News