दिल्ली-हरियाणा में CBI का एक्शन: एक साथ 11 ठिकानों पर मारी रेड, खुली की खुली रह गई एजेंसी की आंखें

CBI Raid: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो साइबर अपराधियों के खिलाफ एक्शन में दिख रही है। जांच एजेंसी ने एक साथ अपराधियों के 11 ठिकानों पर रेड मारी है। चलिए जानते हैं इस रेड में क्या मिला है।

Updated On 2025-02-15 14:46:00 IST
cbi

CBI Raid: जांच एजेंसी सीबीआई ने साइबर अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसने का फैसला कर लिया है। सीबीआई ने आज एक साथ 11 ठिकानों पर रेड मारकर अपराधियों के भीतर डर का बीज बो दिया है। सीबीआई ने दिल्ली के 9 ठिकानों पर, जबकि हरियाणा के हिसार में 2 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान जांच एजेंसी ने 1.08 करोड़ रुपये नकद और सोना बरामद किया है।

इन धाराओं के तहत केस दर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई ने साइबर अपराधियों के पास से 1000 अमेरिकी डॉलर विदेशी मुद्रा, 252 ग्राम सोना के अलावा कई डिजिटल सबूत भी बरामद किए हैं। डिजिटल सबूतों में 6 लैपटॉप, 8 मोबाइल फोन और 1 आईपैड शामिल हैं। सीबीआई ने यह एक्शन पहले से दर्ज मामले में लिया है। यह मामला भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 120B (षड्यंत्र), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की धारा 66D और 420 (धोखाधड़ी) के तहत दर्ज किया गया था।

मामले की गहनता से जांच में जुटी सीबीआई

जांच ऑफिसर ने जब मामले की गहनता से जांच की तो सामने आया कि आरोपी खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों से पैसे ऐंठ रहे थे और लोग भी उसके चंगुल में फंसते जा रहे थे। आरोपी खुद को लोगों के सामने तकनीकी सहायक के तौर पर पेश करता था और उनकी मेहनत की कमाई को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर रहा था। इस सफलता के बाद सीबीआई इस मामले की लिंक ढूंढने की कोशिश कर रही है कि इससे और कौन-कौन अपराधी जुड़ा हुआ है और उस तक कैसे पहुंचा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली: वैलेंटाइन डे पर बॉयफ्रेंड ने होटल में लगाई फांसी, गर्लफ्रेंड ने पुलिस को बताई ये बात!

Similar News