खुलासा: हांसी में खुदकुशी करने वाले शख्स ने ही की थी महिला की हत्या, प्रेम-प्रसंग बना मौत की वजह
महिला पहले आरोपी के घर किराए पर रहती थी और दोनों के बीच संबंध बन गए थे। महिला के घर छोड़ने के बाद आरोपी उसे वापस लाना चाहता था, लेकिन मना करने पर बृहस्पतिवार रात आरोपी ने गुस्से में तेजधार हथियार से उसकी हत्या कर दी।
हरियाणा के हांसी शहर में कुछ दिनों पहले राधिका फैक्ट्री रोड पर मिली एक महिला के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। महिला की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि एक ऐसे अधेड़ व्यक्ति ने की थी जिसने बाद में खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। यह पूरा मामला प्रेम-प्रसंग और उसके बाद पैदा हुई रंजिश से जुड़ा है, जिसने दो जिंदगियां लील लीं।
राधिका मिल रोड पर मिली थी महिला की लाश
यह घटना शुक्रवार (30 मई) रात की है, जब गीता चौक के राधिका मिल रोड पर एक महिला का शव मिला था। शव को झाड़ियों में फेंका गया था, जिससे हत्या की आशंका और भी गहरी हो गई थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव की शिनाख्त की। मृतका की पहचान राधिका मिल रोड पर रहने वाली 40 वर्षीय सुमन के रूप में हुई। शुरुआती जांच में ही पुलिस को शक था कि सुमन की हत्या की गई है और हत्यारे ने इसे एक दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की थी। शव के पास एक इलेक्ट्रिक स्कूटी भी दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली थी, जिससे यह दिखाने की कोशिश की गई कि यह एक सड़क दुर्घटना का मामला है।
प्रेमी सतीश ने ही की थी सुमन की हत्या
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सुमन की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसके प्रेमी विकास नगर कॉलोनी निवासी सतीश ने की थी। पुलिस के मुताबिक, सुमन कुछ महीने पहले तक सतीश के घर में किराए पर रहती थी। सतीश सुमन से कमरे का किराया नहीं लेता था और बदले में सुमन उसके लिए खाना बनाती थी और घर का काम करती थी। इसी दौरान दोनों के बीच संबंध बन गए थे।
संबंधों में आई खटास, सुमन ने छोड़ दिया था घर
करीब दो महीने पहले सुमन सतीश के व्यवहार से तंग आ गई थी। शायद सतीश का व्यवहार उसके लिए असहनीय हो गया था, जिसके बाद उसने सतीश का मकान खाली कर दिया और राधिका फैक्ट्री रोड पर रहने चली गई। सुमन के घर छोड़ने के बाद सतीश उसे भुला नहीं पाया। अप्रैल महीने में उसने अपने हाथों की नसें काटकर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था, लेकिन समय पर इलाज मिलने के कारण उसकी जान बच गई थी। उस समय सुमन नागरिक अस्पताल पहुंच सतीश को समझाने भी आई थी, लेकिन इसके बावजूद सतीश सुमन को वापस अपने घर लाने का लगातार प्रयास करता रहा। हालांकि, सुमन ने वापस आने से साफ इनकार कर दिया।
विरोध पर तेजधार हथियार से की हत्या
पुलिस के अनुसार सतीश ने बृहस्पतिवार (29 मई) रात को सुमन को बहाने से राधिका मिल रोड पर बुलाया। वहां उसने फिर से सुमन को अपने साथ घर चलने के लिए कहा। जब सुमन ने एक बार फिर मना कर दिया तो सतीश गुस्से में आगबबूला हो गया। उसने सुमन के गले पर तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद सतीश ने शव को झाड़ियों में फेंक दिया और हत्या को एक दुर्घटना दिखाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटी को भी वहीं दुर्घटनाग्रस्त कर दिया।
हत्या के आरोप में पकड़े जाने के डर से सतीश ने भी दी जान
हत्या करने के बाद सतीश घर वापस आ गया, लेकिन शायद सुमन की हत्या के आरोप में पकड़े जाने के डर ने उसे घेर लिया था। इसी भय के चलते, उसने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जब पूरे मामले की कड़ियों को जोड़ा, तो यह चौंकाने वाला सच सामने आया।
बता दें कि सतीश की पत्नी और बेटे की कई साल पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह अकेला ही घर में रहता था। इस दुखद घटना ने हांसी शहर में सनसनी फैला दी है और एक बार फिर रिश्तों की जटिलता और उनके दुखद अंत को उजागर किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर गौर कर रही है।