Hisar air show: सेना के विमानों ने आकाश में बनाया तिरंगा व दिल, करतब देख छाया रोमांच

हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट पर सेना के विमानों ने एयरशो में हैरतअंगेज करतब दिखाए। विमानों ने आकाश में कभी तिरंगे तो कभी दिल की आकृति बनाकर सभी का दिल जीत लिया।

Updated On 2025-09-21 21:13:00 IST

हिसार एयर शो में विमानों के करतबों का आनंद लेते सीएम नायब सिंह सैनी। 

Hisar air show : हरियाणा के हिसार में रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा। हिसार के लोगों ने पहली बार भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम का भव्य और रोमांचकारी हवाई प्रदर्शन देखा। यह प्रदर्शन महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार परिसर के ऊपर आयोजित किया गया था। सूर्य किरण टीम ने विमानों को उड़ाकर आसमान में कभी तिरंगा बनाया तो कभी दिल। एयर शो में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। एयर शो का आयोजन सप्त शक्ति कमांड जीओसी डॉट डिवीजन और हिसार जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था।

अंबाला से आए, सिरसा में उतरे विमान

इस दौरान पायलटों ने अपने अद्भुत हवाई करतबों से लोगों का दिल जीत लिया। आसमान में लड़ाकू विमानों की कलाबाजियां देखकर लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। इस दौरान हर कोई देश भक्ति के रंग में रंग गया। सूर्य किरण टीम के लड़ाकू विमान ने एयर शो करने के लिए अंबाला से उड़ान भरी और हिसार में अद्भुत प्रदर्शन करने के बाद सिरसा में लैंड किया। एयर शो के दौरान एयरपोर्ट परिसर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के साथ तालियों की आवाज से गूंज उठा।

करीब आधे घंटे चला एयर शो

सूर्य किरण टीम के लड़ाकू विमानों के कुशल पायलटों ने आसमान में एक से बढ़कर एक अद्भुत कलाबाजियां दिखाई। वायुसेना के पायलटों ने हॉक विमानों से करीब आधा घंटे तक शानदार करतब दिखाए। हजारों लोग भारतीय वायुसेना के शौर्य के गवाह बने। इस रोमांचक प्रदर्शन ने न केवल भारतीय वायुसेना की क्षमता और कौशल को दर्शाया, बल्कि युवाओं को भारतीय रक्षा बलों से जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया। सूर्य किरण टीम के पायलटों ने 150 किमी प्रति घंटे से 650 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरी, विभिन्न फॉर्मेशन में एरोबेटिक प्रदर्शन किया और हिसार के शहीद विंग कमांडर साहिल गांधी को भी सलामी दी। एयर शो को लेकर लोगों में इतना ही क्रेज था कि लोग अपनी घरों की छतों तथा दिल्ली बाइपास रोड पर अपने वाहनों पर खड़े होकर भारतीय वायुसेना की जाबांजी देख रहे थे।

अलग-अलग आकृति बनाकर जीता दिल

एयर शो के सभी नौ लड़ाकू विमानों में बैठे पायलटों ने अपनी कौशल का प्रदर्शन किया। पायलटों ने आसमान में कभी दिल, कभी युवा भारत को समर्पित वाई की आकृति तो कभी एयर फोर्स को समर्पित ए की आकृति से लोग रोमांचित होते रहे। एयर शो में टीम ने आसमान में ही तिरंगा बनाकर दिखाया तो रोमांचित लोगों ने भारत माता की जय के जयकारे लगाने शुरू कर दिए। आज के एयर शो में फाइटर विमानों के द्वारा आसमान में डीएनए की आकृति बनाई गई, जिसे देख लोगों ने दांतों तले अंगुलियां दबा ली। लड़ाकू विमानों से करतब दिखाते समय पायलटों न सिर्फ आसमान में तरह-तरह की आकृति बना देते हैं, बल्कि उड़ते हुए एक-दूसरे के बेहद करीब आ जाते हैं। जिसे देख लोगों की धड़कनें तेज हो जाती।

हिसार के पायलट दहिया बोले-ईब इसनै मुद्धा करकै उड़ा लूं

पायलटों की टीम में हिसार के रहने वाले स्क्वाड्रन लीडर जशदीप दहिया ने विमान को कॉकपिट से एयर शो देखने पहुंचे लोगों से बातचीत की और हरियाणवी लहजे में कहा कि सीधी जहाज तो बहुत उड़ा ली, ईब इसनै मुद्धा करकै उड़ा लूं। इतना कहने के साथ ही जशदीप दहिया अपने साथी लड़ाकू विमानों के पायलटों के बीच अपनी विमान उल्टा करके एयरपोर्ट परिसर के ऊपर से लेकर तेज रफ्तार के साथ निकले।

सीएम बोले-प्रधानमंत्री ने वायुसेना की ताकत बढ़ाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय वायु सेना देश के सुरक्षा कवच का एक महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राफेल जैसे आधुनिक लड़ाकू विमानों की खरीद कर वायु सेना की ताकत बढ़ाई है। हमारे पायलट राफेल, सुखोई और तेजस जैसे लड़ाकू विमानों के माध्यम से दुश्मनों को हराने में सक्षम हैं। हिसार के उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि यह पहला अवसर था जब हरियाणा में इस प्रकार का एयर शो आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना और उन्हें भारतीय वायुसेना और पायलट बनने का सपना देखने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर विधायक रणधीर पनिहार, विधायक सावित्री जिंदल, विधायक विनोद भ्याना, सेना मेडल मेजर जनरल अमित तलवार, नागरिक उड्डयन विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी कुमार, डॉट ऑन टाग्रेट डिवीजन के ग्रुप ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल अमित तलवार, ब्रिगेडियर अमित प्रियव्रता, कर्नल सुधीर नौहवार आदि उपस्थित थे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
Tags:    

Similar News