Kuldeep Bishnoi Janhit Divas Samaroh :: आदमपुर में कुलदीप बिश्नोई का शक्ति प्रदर्शन, बोले-जल्द आएगा अच्छा समय
हरियाणा की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले बिश्नोई परिवार ने सोमवार को आदमपुर में शक्ति प्रदर्शन किया। मौका था कुलदीप बिश्नोई के जन्मदिन का। विधानसभा चुनाव हारने के बाद यह बड़ा कार्यक्रम रहा, जहां उनके समर्थक जुटे।
Kuldeep Bishnoi janhit divas samaroh : हरियाणा की राजनीति में सोमवार का दिन खास रहा, जब हिसार के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने अपने जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन किया। आमतौर पर बिश्नोई परिवार पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की जयंती 6 अक्टूबर को बड़ा कार्यक्रम करता है, लेकिन इस बार कुलदीप बिश्नोई के जन्मदिवस पर भी कार्यकर्ता जनहित दिवस समारोह में जुटे। भजनलाल की आदमपुर मंडी में आढ़त की दुकान के सामने ही यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुलदीप बिश्नोई ने बड़े बदलाव का संकेत देते हुए कहा कि अच्छे दिन आने वाले हैं।
मेरे पास पद नहीं, लोगों का प्यार : कुलदीप
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि यह दिन उनके लिए भावुक कर देने वाला है। जब आपके पास कोई पद या जिम्मेदारी नहीं होती और फिर भी हजारों लोग दूर-दूर से सिर्फ आपके लिए आते हैं, तो यह आपके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी होती है। मुझे आज यही एहसास हुआ कि लोगों का स्नेह ही मेरी असली ताकत है। उन्होंने कहा कि इस बार जन्मदिन न केवल आदमपुर बल्कि राजस्थान, गुजरात, पंजाब और महाराष्ट्र में भी कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग तरीके से मनाया। वहां से लगातार तस्वीरें और संदेश आ रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि राजनीति में पावर कब तक वापस आएगी, तो कुलदीप बिश्नोई ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि यह तो भगवान ही जानते हैं, लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि बहुत जल्द अच्छा समय आने वाला है। आज जोश और ताकत मुझे यहां जनता के उत्साह से मिली है, वह आने वाले कल की तैयारी है।
रेणुका बोलीं-अब सक्रिय राजनीति नहीं करूंगी
कार्यक्रम में कुलदीप बिश्नोई की पत्नी रेणुका बिश्नोई भी मंच पर मौजूद रहीं। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने साफ कहा कि अब वे सक्रिय राजनीति में नहीं लौटेंगी। रेणुका ने कहा कि पिछले कुछ साल से मेरी पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ी थीं। अब चुनाव मैदान में उतरने का इरादा नहीं है, लेकिन अपने अनुभव और सहयोग से पार्टी और कार्यकर्ताओं की मदद जरूर करती रहूंगी। उन्होंने कहा कि आदमपुर में हुई पहली हार पर लोगों को भी अफसोस है। हमारे परिवार से लोग हमेशा विकास की उम्मीद रखते आए हैं। भव्य बिश्नोई विधायक होते तो काम और तेजी से होते। फिर भी आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का पूरा सहयोग हमें मिल रहा है। हलके के विकास कार्यों में कहीं रुकावट नहीं है।
भव्य बिश्नोई ने कहा-मेरे पिता सुपरस्टार
कुलदीप बिश्नोई के बेटे और पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई ने पिता को जन्मदिन की बधाई देते हुए भावुक शब्द कहे। उन्होंने कहा कि आप 57 के हो गए हैं लेकिन लगते नहीं। कोई आपको साउथ का हीरो कहता है तो कोई मेरा बड़ा भाई। मेरे लिए आप हमेशा प्रेरणा के स्रोत रहेंगे। आज मैं जो कुछ भी हूं, आपकी वजह से ही हूं। भव्य के इन शब्दों पर बगल में मौजूद उनकी मां रेणुका बिश्नोई और पिता कुलदीप मुस्कुराए बिना नहीं रह सके।
एक बार फिर सक्रिय हो रहे कुलदीप बिश्नोई
भजनलाल परिवार का आदमपुर विधानसभा से दशकों पुराना नाता रहा है। पहली बार जब यहां बिश्नोई परिवार को हार का सामना करना पड़ा, तो यह राजनीति की बड़ी खबर बनी। लेकिन सोमवार का यह कार्यक्रम संकेत देता है कि परिवार अभी भी इलाके की राजनीति में मजबूत उपस्थिति रखता है। कुलदीप बिश्नोई के शक्ति प्रदर्शन को राजनीतिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है। कार्यक्रम में न केवल हिसार बल्कि आसपास जिलों और अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा में रहते हुए बिश्नोई अब अपनी ताकत दिखाकर भविष्य की रणनीति बना रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपने आवास पर मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी और प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली को भी आमंत्रित किया था।
56 साल बाद आदमपुर में मिली हार से लगा था झटका
पूर्व सीएम भजनलाल का परिवार आदमपुर में 56 साल से जीतता आ रहा था। इस सीट पर पहली बार भजनलाल 1968 में विधायक बने थे। तब से 2024 तक सभी चुनाव भजनलाल परिवार ही जीता। इस बार लोकसभा व विधानसभा दोनों ही चुनाव में भजनलाल यहां से भाजपा को नहीं जीता पाया। भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला को यहां से बढ़त नहीं मिली। विधानसभा चुनाव में भव्य बिश्नोई खुद चुनाव हार गए। सरकार में बड़े पद की बात करें तो 2005 से 2008 तक इनके भाई चंद्रमोहन बिश्नोई ही कांग्रेस सरकार में डिप्टी सीएम रहे। अब वे पंचकूला से कांग्रेस विधायक हैं।