Jyoti Malhotra Viral Video: पाकिस्तान में मिल रही थी AK-47 वाली VIP सुरक्षा, कोर्ट ने ज्योति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

स्कॉटिश यूट्यूबर द्वारा बनाए गए इस वीडियो ने ज्योति के पाकिस्तानी कनेक्शन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच एजेंसियां अब इस दावे की पड़ताल कर रही हैं कि आखिर एक सामान्य यूट्यूबर को इतनी हाई-प्रोफाइल सुरक्षा क्यों मिल रही थी।

Updated On 2025-05-26 18:10:00 IST

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को सोमवार को हिसार कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने ज्योति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उसे हिसार की सेंट्रल जेल नंबर-2 में रखा जाएगा, जो महिलाओं के लिए है।  

उधर, पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपों का सामना कर रही ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को लेकर एक नया और सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान में बेहद खास सुरक्षा मुहैया कराई जा रही थी, जिसमें सादे कपड़ों में AK-47 जैसे हथियार लिए 6 सुरक्षाकर्मी उनके पीछे चलते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो ज्योति के पाकिस्तानी कनेक्शन को लेकर पहले से चल रही जांच में नए और गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। नीचे देखें वायरल वीडियो।

आधुनिक हथियार और सभी सेमी-फॉर्मल कपड़ों में नजर आ रहे

वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह नया फुटेज एक स्कॉटिश यूट्यूबर द्वारा रिकॉर्ड किया गया है। इस वीडियो में ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान की एक पब्लिक लोकेशन पर दिखाई दे रही हैं। वीडियो में सबसे चौंकाने वाला दावा यह है कि ज्योति के साथ 6 से 7 लोग दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें पाकिस्तानी सिक्योरिटी पर्सनल बताया जा रहा है। इन व्यक्तियों के हाथों में AK-47 जैसे आधुनिक हथियार हैं और वे सभी सेमी-फॉर्मल कपड़ों में नजर आ रहे हैं।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है, और स्कॉटिश यूट्यूबर ने खुद इस पर हैरानी जताई है, कि ये सभी गार्ड्स ज्योति को किसी VIP की तरह सुरक्षा दे रहे हैं। यूट्यूबर ने वीडियो में कहा, "एक रेगुलर यूट्यूबर के लिए इतनी हैवी सिक्योरिटी देखकर मैं हैरान रह गया।" इस दावे ने इस पूरे मामले को और भी रहस्यमय बना दिया है और जांच एजेंसियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

वीडियो में किए गए दावों के बाद गंभीर सवाल उठे

• वीडियो में दावा किया गया है कि यह सुरक्षा ज्योति मल्होत्रा को क्यों दी जा रही थी? क्या वह सिर्फ एक ट्रैवल व्लॉगर हैं, या उनके पीछे कोई और एजेंडा है?

• वीडियो में दिख रहे सिक्योरिटी पर्सनल्स को लेकर दावा किया जा रहा है कि वे सरकारी एजेंसियों से हैं, या ये कोई प्राइवेट बाउंसर्स हैं जिन्हें केवल दिखावे के लिए तैनात किया गया है?

• यदि दावा सही है कि उन्हें इतनी उच्च-स्तरीय सुरक्षा मिल रही थी, तो इसके पीछे पाकिस्तान सरकार या किसी अन्य शक्तिशाली इकाई का क्या मकसद था?

ये सवाल जांच एजेंसियों के लिए महत्वपूर्ण हैं, जो पहले से ही ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी संबंधों की गहराई से जांच कर रही हैं। इससे पहले भी, उनकी बांग्लादेश यात्रा और शेख हसीना सरकार के तख्तापलट से जुड़े लिंक की जांच हो चुकी है। उनके फोन से पाकिस्तानी यूट्यूबर के साथ मिलकर काम करने के खुलासे भी हुए हैं, जिससे उनके गतिविधियों पर संदेह गहराया है।

Full View

ज्योति मल्होत्रा की पृष्ठभूमि

ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली एक भारतीय यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल 'Travel With Jo' के माध्यम से ट्रैवल व्लॉग बनाती हैं और सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं। ज्योति ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बीए तक की पढ़ाई की है और उनकी उम्र 33 वर्ष (2025 तक) बताई जा रही है। वह अविवाहित हैं।

इस नए वीडियो में किए गए दावों की सत्यता और इसके पीछे के मकसद की पड़ताल अब जांच एजेंसियों द्वारा की जाएगी। यह मामला भारत और पाकिस्तान के बीच संवेदनशील जासूसी नेटवर्क की ओर इशारा कर रहा है, जिसकी परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं। वीडियो में सामने आए इन दावों ने इस पूरे प्रकरण को एक नया मोड़ दे दिया है और भविष्य में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News