Railway Over Bridge: हिसार में बनेगा रेलवे ओवरब्रिज, आज से 1 महीने तक बंद रहेगा ये रास्ता

Saatrod South Bypass Road: हिसार में आज से सातरोड गांव से साउथ बाईपास जाने वाला रास्ता 1 महीने तक बंद रहेगा। इस रास्ते पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने का काम जारी है।

Updated On 2025-07-21 16:19:00 IST

हिसार में 1 महीने तक बंद रहेगा सातरोड-साउथ बाईपास रोड।

Saatrod South Bypass Road: हिसार में आज यानी 21 जुलाई से सातरोड गांव से साउथ बाईपास जाने वाला रास्ता 1 महीने के लिए बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस रास्ते पर रेलवे लाइन नंबर एलसी 88 (किमी 135/4-5) पर रेलवे ओवरब्रिज (ROB) बनाने का काम चल रहा है। ओवरब्रिज का काम अंतिम फेज में है।

लोक निर्माण विभाग (PWD) को रेलवे सीमा में गार्डरों को रखने के लिए रेलवे की ओर से ब्लॉकेज मिल गया है। जिसकी वजह से हिसार से दिल्ली जाने वाली ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी। रेलवे इंजीनियरों की सहायता से 6 गार्डर रेलवे लाइन के ऊपर पुल बनाने के लिए रखे जाएंगे। इस रास्ते को अगले आदेशों तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि सातरोड के पास साउथ बाइपास पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज को बनाने का काम 31 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा।

गार्डर साइट पर पहुंचाए गए

B&R अफसरों के मुताबिक रेलवे टीम गार्डर लॉन्चिंग के समय मौजूद रहेगी। बीएंडआर ने रेलवे पोर्सन पर रखे जाने वाले सभी गार्डर साइट पर पहुंचा दिए गए हैं। आज सुबह से ही गार्डर रखने का काम शुरू कर दिया जाएगा। गार्डर रखने के बाद स्लैब कास्टिंग का काम शुरु कर दिया जाएगा। स्लैब कास्टिंग के बाद इसे सूखने में करीब 21 दिन का समय लगेगा, इसके सूख जाने के बाद इसके ऊपर रोड बनाया जाएगा। इसके अलावा ROB के साथ सर्विस रोड भी बनाया जाएगा।

दुष्यंत चौटाला ने किया था शिलान्यास
साल 2021 में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रेलवे ओवरब्रिज शिलान्यास किया था। पहले इस प्रोजेक्ट को फरवरी 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर जून 2024 कर दिया था। रेलवे से मंजूरी ना मिलने की वजह से काम पूरा नहीं हो सका। ऐसे में काम पूरा करने के लिए फरवरी 2025 का समय रखा गया, इसके बाद काम पूरा करने 3 डेडलाइन और रखीं गई, लेकिन इसके बावजूद काम पूरा नहीं हो सका। अब काम को पूरा करने के लिए आखिरी डेडलाइन 31 अगस्त रखी गई है।

31.10 करोड़ रुपये खर्च होंगे

सातरोड स्थित साउथ बाइपास के ओवरब्रिज को बनाने के लिए 31.10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस ओवरब्रिज की लंबाई 658 मीटर होगी। सड़क की चौड़ाई 11 मीटर होगी। बताया जा रहा है कि इसके दोनों ओर 3-3 मीटर की सर्विस रोड को भी बनाया जाएगा।

Tags:    

Similar News