Robbery Case: हिसार 5.10 लाख लूट केस में JSE शिकायतकर्ता निकला मास्टरमाइंड, 3 आरोपी गिरफ्तार
Hisar Robbery Case: हिसार में 5,10,000 की लूट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
हिसार में हुई लूट की वारदात में शामिल 3 आरोपी गिरफ्तार।
Hisar Robbery Case: हिसार की CIA और HTM पुलिस की टीम ने सेक्टर 1/4 में हुई 5,10,000 रूपये की कथित लूट की वारदात का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की तो सामने आया कि शिकायतकर्ता खुद ही लूट की वारदात का मास्टरमाइंड था।
बता दें कि हिसार में 18 अगस्त 2025 को थाना HTM में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता का नाम राहुल है जो बिजली निगम में JSE के पद पर कार्यरत है। राहुल हिसार के सेक्टर-4 का रहने वाला है। राहुल ने पुलिस को बताया कि वह दोपहर के समय HDFC बैंक (जिंदल चौक) से 5,10,000 रूपये नकद निकालकर बैग में रखकर एक्टिवा स्कूटी पर अपने घर सेक्टर 1/4 जा रहा था।
इसी दौरान पुल से नीचे सेक्टर एरिया में पीछे से आए 3 मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उसकी स्कूटी को रोककर बैग छीन लिया और फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। जांच अधिकारी उप-निरीक्षक नेहरा सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित, वीर उर्फ भरता और अक्षय उर्फ टिंडा के रूप में हुई है।
लोन से बचने के लिए बनाया था प्लान
जांच के दौरान जरूरी सबूत भी पुलिस ने इक्ट्ठा किए हैं। जिससे वारदात का असली चेहरा सामने आया। पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से की गई पूछताछ में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि शिकायतकर्ता राहुल खुद ही इस वारदात में शामिल था। राहुल ने निगम से 5,10,000 रूपये का लोन लिया था। लोन चुकाने से बचने के लिए उसने आरोपियों के साथ मिलकर लूट का प्लान बनाया था।
आरोपियों में मामा का लड़का भी शामिल
योजना के अनुसार राहुल ने बैंक से पैसे निकाले और तयशुदा जगह पर आरोपियों को सौंप दिए। इसके बाद तीनों आरोपियों ने उसे 'लूट' दिखाने के लिए बैग छीनकर फरार होने का नाटक किया। इस तरह राहुल ने पुलिस को गुमराह कर वारदात को वास्तविक लूट की तरह पेश किया। आरोपी वीर उर्फ भरता शिकायतकर्ता राहुल के मामा का लड़का है।