Murder in Hisar: हिसार में 20 साल के युवक की हत्या, दुकान में घुसकर बदमाशों ने 14 बार चाकू से गोदा

Murder In Hisar: हिसार में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Updated On 2025-10-05 09:45:00 IST

हिसार में युवक की चाकू से गोदकर हत्या।

Murder In Hisar: हिसार में शनिवार, 4 अक्टूबर एक युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दुकान में घुसकर युवक पर 14 बार चाकू से हमला किया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV में पूरी वारदात कैद हो गई, जिसमें हमलावर युवक को चाकू मारते दिख रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 20 साल के रानू सैनी के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक सब्जी मंडी पुल के पास किराने की दुकान पर काम करता है। पुलिस पूछताछ में ई-रिक्शा चालक मनीष ने बताया कि चारों आरोपी बाइक पर सवार होकर आए थे, और युवक पर हमला करके फरार हो गए। मनीष ने बताया कि हत्यारों का इरादा गोली चलाने का था, लेकिन बंदूक लोड नहीं हुई, इसलिए चाकू से हमला करके मौके से फरार हो गए।

दुकान मालिक ने क्या कहा?
दुकान मालिक हिमांशु का कहना है कि वह करीब डेढ़ बजे खाना खाने घर चले गए थे। हमले के वक्त दुकान पर हिमांशु के पिताजी मौजूद थे, जबकि मृतक रानू दुकान के बाहर बैठा हुआ था। हिमांशु ने बताया उनके पिता ने उन्हें फोन करके मामले की सूचना दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे।

फायरिंग के इरादे से आए थे बदमाश

पुलिस का कहना है कि रानू जब दुकान के बाहर बैठा था, उस दौरान एक बाइक पर 4 लोग सवार होकर वहां आ गए। 3 युवक नीचे उतरे, जबकि एक बाइक पर सवार था। तीनों युवकों में से एक के हाथ में बंदूक थी, जिसने रानू पर फायरिंग करने की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चली।

रानू अपनी जान बचाने के लिए दुकान के अंदर भाग गया, हमलावर भी उसके पीछे-पीछे आ गए। आरोपियों ने रानू पर हमला करना शुरू कर दिया और करीब 14 बार उस पर चाकू से हमला किया। इसके बाद आरोपी मौके से बाइक पर सवार होकर भाग गए।

पुलिस जांच में जुटी

रानू खून से लथपथ घायल अवस्था में मौके पर ही गिर गया, जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोग तुरंत रानू को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि हमले की वजह का पता नहीं लग पाया है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करके मामले के बारे में पता लगाया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News