Fraud Case: हिसार में लोन दिलाने के नाम पर कारोबारी से 1.50 करोड़ की ठगी, 4 के खिलाफ FIR
Hisar Fraud Case: हिसार में लोन दिलाने के नाम पर कारोबारी से करोड़ों की ठगी कर ली गई। इस मामले में पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
हिसार में कारोबारी से करोड़ों की ठगी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Hisar Fraud Case: हिसार में लोना का झांसा देने के नाम पर कारोबारी से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि आरोपी ने उसे प्राइवेट वित्त कंपनी से 25 करोड़ रुपए का लोन दिलाने का झांसा देकर 1.35 करोड़ रुपए ठग लिए हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। हालांकि पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच हांसी की CIA स्टाफ को सौंप दी गई है।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति की पहचान खेड़ी गांव के रहने वाले कारोबारी सुखदर्शन जैन के तौर पर हुई है। पुलिस को दी गई शिकायत में सुखदर्शन ने बताया कि जींद-बरवाला रोड पर वर्धमान मैरिज पैलेस का मालिक है। सुखदर्शन का कहना है कि उसने अपने दोस्त संजय राणा से बैंक लोन दिलाने के लिए मदद मांगी थी,
जिसके बाद संजय राणा चंडीगढ़ से 4 लोगों की टीम लेकर वर्धमान मैरिज पैलेस आया था, इनमें से तीन लोगों ने कहा कि लोन मिलना असंभव है। लेकिन उनमें से पटियाला के रहने वाले उपकार सिंह संधू नाम के व्यक्ति ने उसे प्राइवेट वित्त कंपनी से 25 करोड़ रुपए 6 प्रतिशत ब्याज पर 4 साल के लिए लोन दिलाने का भरोसा जताया है।
पीड़ित ने जमीन रखी गिरवी
सुखदर्शन के मुताबिक उपकार ने उनसे लोन की प्रक्रिया शुरू करवाने के नाम पर 1लाख रुपए कैश लिए थे। बाद में उपकार ने सुखदर्शन को मुंबई बुलाकर एक होटल में ठहराया था, जिसका पूरा खर्चा सुखदर्शन ने उठाया था। इसके बाद उपकार ने उसे अनिल और चंदन नाम के लोगों से मिलवाया था।
उपकार ने सुखदर्शन को विश्वास दिलाया कि अनिल और चंदन उसे लोन दिलाने में सहायता करेंगे। इसके बाद आरोपियों ने सुखदर्शन से कहा कि लोन बिना संपत्ति एग्रीमेंट हो रहा है। इसलिए स्टाम्प पेपर और प्रक्रिया शुल्क के लिए 1.50 करोड़ रुपए की जरूरत होगी।
इसके लिए सुखदर्शन ने अपनी 57 कनाल जमीन रखकर पैसों का इंतजाम किया। आरोपियों के कहने पर पीड़ित ने अलग-अलग बैंकों में करीब 1 करोड़ 35 लाख 38 हजार रुपए जमा कर दिए। इसके अलावा पीड़ित ने 21 मई को 10 लाख और 27 मई को 3 लाख रुपए कैश भी दिए थे। इस तरह पीड़ित के साथ 1 करोड़ 48 लाख 38 हजार रुपए की धोखाधड़ी हुई है।
जान से मारने की दी धमकी
काफी समय तक लोन न मिलने की स्थिति में सुखदर्शन ने उपकार सिंह से संपर्क किया। उपकार सिंह ने ठगी की बात स्वीका करते हुए सुखदर्शन को धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह पीड़ित को गैंगस्टरों से जान से मरवा देगा। सुखदर्शन की शिकायत पर संजय राणा, उपकार सिंह संधू,अनिल और चंदन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।