Accident in Hisar: बेटी से मिलकर लौट रहे बुजुर्ग और पोते की सड़क पर आई मौत, इकलौता चिराग था

हरियाणा के हिसार में बेटी से मिलने बाइक पर आए बुजुर्ग और उनका पोता जुलाना वापस लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गया। दस वर्षीय दीपांशु परिवार का इकलौता बेटा था।

Updated On 2025-09-10 17:08:00 IST

हिसार के हांसी में सड़क हादसे में गई दादा पोते की जान।

Accident in Hisar : हिसार जिले के हांसी उपमंडल में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। घटना हांसी-जुलाना मार्ग पर जमावड़ी गांव के पास हुई, जहां एक पिकअप गाड़ी ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दादा और पोते की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान जुलाना के गांव खरेटी निवासी 63 वर्षीय दलवीर सिंह और उनके 10 वर्षीय पोते दीपांशु के रूप में हुई है।

बेटी से मिलने डाया गांव गए थे

जानकारी के अनुसार, दलवीर सिंह अपनी बेटी से मिलने डाया गांव गए थे और वहां से पोते के साथ बाइक पर अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में सामने से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप गाड़ी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। घायलों को हांसी के सामान्य अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आरोपी चालक को हिरासत में लिया

दीपांशु परिवार का इकलौता बेटा था और फिलहाल पढ़ाई कर रहा था। मासूम की अचानक मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है। घर में मातम पसरा हुआ है और गांव में भी शोक का माहौल है। सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक दलवीर सिंह अपनी बेटी से मिलकर लौट रहे थे, तभी जमावड़ी गांव के पास यह हादसा हो गया। मामले की आगे की जांच जारी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
Tags:    

Similar News