यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा: बेटी से मिलने हिसार सेंट्रल जेल पहुंचे पिता, मिलकर हुए भावुक

रिमांड खत्म होने के बाद ज्योति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पिता ने ज्योति को कपड़े दिए और हालचाल पूछा। मीडिया से कहा कि उनकी बेटी बेकसूर है और वह उसे जल्द जेल से छुड़वाएंगे।

Updated On 2025-05-27 14:25:00 IST

हरियाणा के हिसार की सेंट्रल जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से उनके पिता हरीश मल्होत्रा मंगलवार को मिलने पहुंचे। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद ज्योति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जिसके बाद उन्हें राजगढ़ रोड स्थित सेंट्रल जेल टू में रखा गया है। यह वही जेल है जहां करौंथा व सतलोक आश्रम का संचालक रामपाल भी अपनी सजा काट रहा है।

केस को पूरी शिद्दत से लड़ेंगे

मंगलवार को जब हरीश मल्होत्रा अपनी बेटी ज्योति से मिलने पहुंचे तो यह मुलाकात बेहद भावुक कर देने वाली थी। पिता अपनी बेटी को कपड़े देने और उसका हालचाल जानने के लिए जेल गए थे। मीडिया में लगातार अपनी बेटी को बेकसूर बताने वाले हरीश मल्होत्रा ने बताया कि वह ज्योति को जेल से बाहर निकालने के लिए एक निजी वकील करने वाले हैं और इस केस को पूरी शिद्दत से लड़ेंगे।

पुलिस के हाथ लगा 12 टीबी डेटा

एक ओर जहां ज्योति के पिता अपनी बेटी के निर्दोष होने का दावा कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर पुलिस को ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप से 12 टीबी का बड़ा डेटा मिला है। पुलिस इस डेटा की गहनता से जांच कर रही है और संकेत दिया है कि जरूरत पड़ने पर ज्योति को दोबारा रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा सकती है। यह डेटा इस मामले में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है।

पेशी से पहले घर पर मुलाकात, पिता को कोर्ट आने से रोका

सूत्रों के अनुसार ज्योति की पेशी से एक दिन पहले सिविल लाइन थाना पुलिस ज्योति को उनके पिता हरीश मल्होत्रा के घर लेकर पहुंची थी। इस दौरान ज्योति ने करीब 15 मिनट तक अपने पिता और ताऊ से मुलाकात की। ज्योति ने अपने पिता से समय पर दवाइयां लेने और अपना व ताऊ का ध्यान रखने के लिए कहा। साथ ही, ज्योति ने जोर देकर कहा कि वह निर्दोष है और अपनी लड़ाई लड़ेगी व जल्द ही बेदाग साबित होकर बाहर निकलेगी। पुलिस ने हरीश मल्होत्रा को ज्योति की पेशी के दौरान कोर्ट न आने की सलाह दी थी, जिसे उन्होंने माना। इसी कारण अब हरीश मल्होत्रा ने ज्योति से जेल में मुलाकात की।

जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी और रिमांड की कहानी

न्यू अग्रसेन कॉलोनी की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को सिविल लाइन थाना पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 17 मई को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद अदालत ने ज्योति को 5 दिन के रिमांड पर भेजा था। इस दौरान पुलिस ने ज्योति के लैपटॉप, मोबाइल, उनके पिता और ताऊ के फोन के साथ-साथ पासपोर्ट, बैंक खातों की कॉपी और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए थे। 


रिमांड समाप्त होने के बाद फिर से अदालत में पेश किया 

जांच के दौरान पुलिस को ऐसे सबूत मिले थे जिनसे पता चला कि ज्योति ने पाकिस्तान के खुफिया तंत्र के अधिकारियों के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान किया था। इन सबूतों के आधार पर पुलिस ने 22 मई को ज्योति को फिर से अदालत में पेश किया और दोबारा 4 दिन का रिमांड लिया। रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद, सोमवार को उन्हें फिर से अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह मामला अभी भी कई सवालों के घेरे में है और आगामी दिनों में इसकी और परतें खुलने की उम्मीद है। 

Tags:    

Similar News