CM Flying: हिसार में सीएम फ्लाइंग ने 20 गाड़ियों के काटे चालान, 6 लाख से ज्यादा वसूला जुर्माना

CM Flying Team Action: हिसार में सीएम फ्लाइंग टीम ने 20 गाड़ियों के चालान काटे हैं। टीम ने लोगों से अपील करते हुए उन्हें जरूरी सलाह दी है।

Updated On 2025-09-27 17:42:00 IST

हांसी में सीएम फ्लाइंग ने 20 वाहनों के काटे गए चालान। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

CM Flying Team Action: हिसार के हांसी में आज 27 सितंबर शनिवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने ओवरलोड और नियमों का उल्लंघन करने वाली गाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत 20 वाहनों के चालान काटे गए हैं और 8 ओवरलोड वाहनों को जब्त कर लिया गया है। कार्रवाई के दौरान टीम ने कुल 6 लाख 2 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला किया है।

हिसार की सीएम फ्लाइंग की इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इसके अलावा RTO कार्यालय के TSI सतीश, ASI सुरेंद्र और HC विजय भी मौजूद रहे। टीम को सूचना मिली थी कि कई ड्राइवर नियमों का उल्लंघन करते हुए ओवरलोड गाड़ियां चला रहे हैं। इसके अलावा, टैक्स चोरी, बीमा और प्रदूषण प्रमाण पत्र की कमी जैसी समस्याएं भी सामने आई हैं। जिसके बाद सीएम फ्लाइंग ने हांसी-उमरा रोड, हांसी-भिवानी रोड और हिसार-दिल्ली रोड पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया।

टीम ने 20 चालान किए
इंचार्ज सुनैना के मुताबिक, जांच के दौरान टीम ने वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, प्रदूषण कार्ड, टैक्स रसीद और वाहन में लदे सामान के वजन और आकार की गहनता से जांच की है। नियम तोड़ने वाले ड्राइवरों के खिलाफ 20 चालान किए गए हैं। इसके अलावा 6 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है। जिन वाहन मालिकों ने मौके पर ऑनलाइन चालान राशि का भुगतान किया, उन्हें जाने की परमिशन दी गई है, जबकि अन्य वाहनों को डब्त कर लिया गया है।

लोगों से की अपील
इंचार्ज सुनैना का कहना है कि ओवरलोड वाहन सड़क हादसों की मुख्य वजहों में से एक है। इस तरह की गाड़ियां आम लोगों के लिए परेशानी पैदा करती हैं। उन्होंने वाहन मालिकों और चालकों से अपील करते हुए कहा कि समय पर टैक्स जमा कराएं, वैध बीमा, प्रदूषण कार्ड और लाइसेंस हमेशा अपने पास रखें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News