cm flying raid: नारनौंद के राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग का छापा, कमियां मिलने पर नोटिस जारी

हरियाणा के हिसार जिले के एक राशन डिपो में अनियमितता की शिकायत मिलने पर सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की। जानें क्या-क्या मिली गड़बड़ी।

Updated On 2025-09-08 18:23:00 IST

नारनौंद में राशन डिपो पर निरीक्षण करती सीएम फ्लाइंग टीम इंचार्ज सुनैना व अन्य अधिकारी।

cm flying raid : हिसार जिले के नारनौंद कस्बे में सोमवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने वार्ड नंबर 4 में एक राशन डिपो पर छापा मारा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की टीम भी साथ रही। इस दौरान डिपो पर कई तरह की अनियमितताएं सामने आईं। इस पर डिपो संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

शिकायत पर डिपो पहुंची टीम

सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर संदीप, एएसआई सुरेंद्र और हेड कांस्टेबल विजय टीम में शामिल रहे। सीएम फ्लाइंग को शिकायत मिली थी कि वार्ड नंबर 4 में सोनू द्वारा संचालित डिपो पर पात्र उपभोक्ताओं को राशन वितरण में अनियमितता बरती जा रही है। शिकायत के आधार पर सीएम फ्लाइंग टीम सोमवार को मौके पर पहुंची और डिपो को खुलवाकर स्टॉक व रिकॉर्ड की गहन जांच की।

चीनी का स्टॉक दूसरी जगह मिला

जांच के दौरान टीम ने पाया कि दूसरे वार्ड का राशन भी इस डिपो पर अटैच किया गया है। मौके पर डिपो में गेहूं, चीनी, नमक तथा सरसों का तेल मौजूद था। टीम ने जब दस्तावेजों की जांच की तो वहां 6 लीटर तेल कम निकला। इसके अलावा डिपो संचालक ने चीनी का स्टॉक डिपो से अलग दूसरी जगह पर रखा हुआ था। इस चीनी के स्टॉक को दूसरी जगह रखने की सूचना विभाग को नहीं दी गई थी। जांच पूरी होने के बाद टीम ने सारी जानकारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उच्चाधिकारियों को भेज दी है। विभाग की ओर से डिपो संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा और नियमों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डिपो संचालकों में मची खलबली

जैसे ही नारनौंद में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी की खबर फैली, इलाके के अन्य डिपो संचालकों में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने टीम को डिपो पर राशन वितरण की स्थिति से अवगत कराया। मौके पर मौजूद नागरिकों से बातचीत करते हुए सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने स्पष्ट कहा कि सरकार की ओर से साफ निर्देश हैं कि पात्र व्यक्तियों को समय पर और पूरी मात्रा में राशन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी डिपो संचालक यदि इसमें लापरवाही या अनियमितता करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
Tags:    

Similar News