CM Flying Raid: हिसार में CM फ्लाइंग टीम की छापेमारी, 7 क्विंटल नकली मावा बरामद

CM Flying Raid in Hisar:हिसार में CM फ्लाइंग की टीम ने रेड के दौरान 7 क्विंटल नकली मावा बरामद किया है। टीम द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Updated On 2025-08-10 11:30:00 IST

हिसार में सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी में नकली मावा जब्त।

CM Flying Raid in Hisar: हिसार में CM फ्लाइंग की टीम ने आज सुबह रविवार को एक मकान में चल रहे अवैध गोदाम पर छापेमारी की है। टीम ने कार्रवाई के दौरान करीब 7 क्विंटल नकली मावा बरामद किया गया है। इस मामले में टीम ने एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी 500 रुपये के मावा को 150 रुपये प्रति किलो से शहर की फेमस दुकानों पर सप्लाई करते हैं

गंदे पानी ने रखा था मावा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम फ्लाइंग टीम ने शहर की ढाणी श्याम लाल गली नंबर 3 में एक मकान में करीब 9 बजे चल रहे अवैध गोदाम पर छापा मारा है। यह कार्रवाई रेंज इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में की गई है। जांच में सामने आया है कि मावे को गंदगी में रखा गया था। बताया जा रहा है कि डी फ्रिज में मावे को गंदे पानी के बीच रखा था और इसमें बदबू आ रही थी।

गिरफ्तार आरोपी ने क्या बताया ?
टीम ने इस मामले में महावीर नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है। महावीर राजस्थान के चुरु का रहने वाला है। पूछताछ में महावीर ने बताया कि मावा नकली है और फेमस दुकानों में सप्लाई किया जाता है। महावीर ने बताया कि अधिकतर बीकानेर स्वीट्स की जितनी भी शॉप्स हैं, वहां पर नकली मावा सप्लाई किया जाता था। इसके अलावा बरवाला और उकलाना में भी मावा सप्लाई किया जाता था।

राजस्थान से आता था मावा

महावीर ने यह भी बताया कि मावा राजस्थान के बीकानेर से लाते थे और हिसार में इसका स्टॉक किया जाता था। महावीर का यह भी कहना है कि इस मामले का मुख्य आरोपी बीकानेर डूंगर का रहने वाला है। पुलिस ने मुख्य आरोपी इस तरह के घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था और 2 दिन पहले ही जमानत हुई है। बता दें कि पुलिस ने गोदाम से एक बही खाता भी जब्त किया है। इस बही खाते में उन सब दुकानों का रिकॉर्ड है, जहां इसकी सप्लाई की जाती थी।

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज ने क्या कहा ?

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना के मुताबिक आरोपी नकली मावे को 150 रुपये किलो में दुकानों पर बेचा करते थे। इसी मामवे को प्योर बताकर दुकानदार 500 रुपये किलो में बेचते थे। तीज के त्योहार पर भी खूब मावा सप्लाई हुआ था। दूसरी तरफ फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉक्टर पवन चहल का कहना है कि सीएम फ्लाइंग रेड के बाद पता चला कि यहां नकली मावा तैयार होता है। 7 क्विंटल मावा को फ्रीज और खुले में टीनों में भरकर रखा था।

पवन चहल ने बताया कि इस मामले में 4 अलग-अलग सैंपल लिए गए हैं। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि फूड सेफ्टी विभाग की ओर से ऐसा माना गया है कि मावा को वैजिटेबल ऑयल से बनाया गया था, बाकी रिपोर्ट आने के बाद पत लग पाएगा कि मावे में किस तरह की मिलावट है।

Tags:    

Similar News