देवेंद्र बूड़िया रेप केस: बिश्नोई महासभा के पूर्व प्रधान को तीन माह बाद कोर्ट से मिली जमानत

हरियाणा के हिसार में रेप केस में फंसे बिश्नोई महासभा के पूर्व प्रधान देवेंद्र बूड़िया को कोर्ट से जमानत मिल गई है। वह 29 जून से जेल में बंद था।

Updated On 2025-10-04 11:01:00 IST

बिश्नोई सभा के पूर्व प्रधान देवेंद्र बूड़िया को रेप केस में मिली जमानत।

देवेंद्र बूड़िया रेप केस : रेप और धमकी के मामले में जेल में बंद अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया को हिसार की फास्ट ट्रैक कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने शुक्रवार को उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली। अब संभावना है कि बूड़िया शनिवार को जेल से बाहर आ जाएगा। बूड़िया पर आदमपुर की रहने वाली एक युवती ने विदेश भेजने का लालच देकर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के साथ बड़ा विवाद होने की वजह से भी देवेंद्र बूड़िया चर्चा में आए थे और उन्हें प्रधान पद छोड़ना पड़ा था।

युवती ने लगाए गंभीर आरोप

आदमपुर की युवती ने पुलिस में दी शिकायत में कहा था कि 2023 में पिता ने उसकी मुलाकात देवेंद्र बूड़िया से करवाई थी। उस समय बूड़िया ने दावा किया कि वह विदेश भेजने में मदद करेगा। युवती के अनुसार, फरवरी 2024 में चंडीगढ़ बुलाकर होटल में नशा पिलाकर उसके साथ रेप किया गया और वीडियो भी बना लिया गया। आरोप है कि अगस्त और सितंबर 2024 में जयपुर में भी बूड़िया ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने यह भी कहा कि बूड़िया खुद को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का करीबी बताता था और उसे फिल्म इंडस्ट्री में स्टार बनाने का वादा करता था।

जनवरी 2025 में केस दर्ज, कई माह छिपता रहा

लगातार धमकियों और मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर युवती ने 24 जनवरी 2025 को आदमपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके आधार पर पुलिस ने 25 जनवरी को बूड़िया के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया। एफआईआर दर्ज होने के बाद देवेंद्र बूड़िया ने गिरफ्तारी से बचने के लिए लोअर कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक कई याचिकाएं दायर कीं। उसने दलील दी कि वे बुजुर्ग हैं और पार्किंसंस बीमारी से पीड़ित हैं। हालांकि, अदालतों से कोई राहत नहीं मिली। आखिरकार 29 जून को पुलिस ने जोधपुर स्थित घर से गिरफ्तार किया। हालांकि, उनके वकील पवन रापड़िया का कहना था कि बूड़िया ने जांच में सहयोग करने के लिए खुद सरेंडर किया था। हिसार लाए जाने के दौरान उनकी तबीयत भी बिगड़ गई थी।

पुलिस ने दाखिल की 1912 पन्नों की चार्जशीट

आदमपुर पुलिस ने हाल ही में देवेंद्र बूड़िया के खिलाफ 1912 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। इसमें 45 गवाहों को सूचीबद्ध किया गया है। पुलिस का दावा है कि उनके पास पर्याप्त सबूत हैं। इनमें चंडीगढ़ के उस होटल की सीसीटीवी फुटेज शामिल है, जहां पहली बार रेप हुआ था। इसके अलावा, जयपुर के फ्लैट में मौजूदगी के भी तकनीकी सबूत मिले हैं। युवती और बूड़िया के मोबाइल डेटा, कॉल डिटेल्स और अन्य डिजिटल साक्ष्यों को भी चार्जशीट का हिस्सा बनाया गया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
Tags:    

Similar News