कारोबारी बहनों से मांगी 50 लाख की रंगदारी: हिसार शोरूम में फेंका धमकी भरा नोट, व्यापारियों में दहशत
रात दो बाइक सवार युवकों ने कपड़े के शोरूम में घुसकर दी धमकी। शोरूम में फेंकी पर्ची पर गोलू भीम नगरिया लिखा था। लिखा था कि सुबह 10 बजे तक पैसे न मिलने पर बुरा अंजाम होगा। यह पूरी वारदात शोरूम के CCTV में कैद हो गई है, जिसमें बदमाश बिना चेहरा ढके नज़र आ रहे हैं।
हरियाणा के हिसार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे खुलेआम व्यापारियों से रंगदारी मांग रहे हैं। एक ताज़ा मामले में हांसी में महिला की ओर से संचालित कपड़ों के शोरूम पर दो बाइक सवार बदमाशों ने धावा बोलकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। यह पूरी वारदात गुरुवार रात की है और इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाशों की बेखौफ हरकतें कैद हो गई हैं। इस घटना ने पूरे व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
शोरूम में घुसकर फेंकी धमकी भरी पर्ची
यह हैरान कर देने वाली घटना गुरुवार रात करीब 8 बजे दिल्ली-हिसार हाईवे पर रामायण टोल प्लाजा के पास स्थित ग्रीन वैली मार्केट में स्थित TQS कंपनी के शोरूम में हुई। इस शोरूम की मालकिन हिसार निवासी दो बहनें, अंजू रानी और उनकी बहन हैं। घटना के वक्त शोरूम में सिर्फ एक युवती कर्मचारी मौजूद थी। युवती के मुताबिक, वह अपने काम में व्यस्त थी, तभी एक बाइक पर सवार दो युवक शोरूम के बाहर रुके। पीछे बैठा युवक बाइक से उतरकर सीधे शोरूम के अंदर आया। उसने पहले तो कपड़ों के बारे में पूछा, जैसे कोई ग्राहक पूछताछ करता है। लेकिन अचानक ही वह गेट पर चला गया और बाहर खड़े अपने साथी से फोन मांगा। इसके बाद, अंदर आया युवक फिर से शोरूम में घुसा और उसने वहीं पर एक धमकी भरी पर्ची फेंक दी। पर्ची फेंकने के बाद दोनों बदमाश तुरंत अपनी बाइक पर बैठकर तेज़ी से मौके से फरार हो गए।
पर्ची पर लिखा था गोलू भीम नगरिया
युवती ने बताया कि बदमाशों के जाने के बाद उसने डरते हुए उस पर्ची को उठाया। पर्ची पर साफ़-साफ़ लिखा था गोलू भीम नगरिया...50 लाख रुपये सुबह 10 बजे तक पहुंचा दो। इसे मजाक मत समझना, नहीं तो 10 बजे के बाद खुद ही पता चल जाएगा। इस धमकी भरी पर्ची को पढ़ने के बाद युवती बुरी तरह डर गई। उसने तुरंत शोरूम की मालकिन अंजू रानी को पूरी घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही अंजू रानी ने बिना देर किए पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाली
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी रमेश कुमार ने शोरूम पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और वहां मौजूद युवती से बदमाशों के हुलिए और वारदात के बारे में विस्तार से पूछताछ की। यह पूरी घटना शोरूम में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों बदमाश इतने बेखौफ थे कि उन्होंने अपने चेहरे ढके भी नहीं थे। उनके खुले चेहरे CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने इस वीडियो को अपने कब्जे में ले लिया है और इसके आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि पर्ची पर लिखे 'गोलू भीम नगरिया' नाम के व्यक्ति के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है कि यह कौन है और इसका आपराधिक रिकॉर्ड क्या है। पुलिस टीमें सक्रिय हो गई हैं और बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, शोरूम मालकिन की ओर से अभी तक औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।
व्यापारी वर्ग में दहशत और सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने हिसार के व्यापारी वर्ग में एक बार फिर दहशत पैदा कर दी है। खुलेआम दिनदहाड़े इस तरह से रंगदारी मांगना और वीडियो में बदमाशों का बेखौफ दिखना कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। जिस तरह से बदमाश बिना चेहरा ढके आए और आसानी से फरार हो गए, उससे अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ कम होता दिख रहा है।
स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर ऐसे ही बदमाश खुले घूमते रहे, तो व्यापार करना मुश्किल हो जाएगा और व्यापारियों को लगातार असुरक्षा महसूस होगी। पुलिस ने शोरूम पर सुरक्षा के लिए जवान तैनात कर दिए हैं, लेकिन यह घटना हिसार में संगठित अपराध और रंगदारी सिंडिकेट की बढ़ती सक्रियता का संकेत देती है। पुलिस के लिए यह एक बड़ी चुनौती है कि वह इन बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़े और व्यापारी वर्ग में विश्वास बहाल करे। इस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।