Hisar Bribe: हिसार में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पटवारी समेत 2 गिरफ्तार, किसान से मांगे 5 हजार रुपए
Hisar Bribe Case: हिसार में पटवारी और उसके सहयोगी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस विभाग द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
हिसार में पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Hisar Bribe Case: हिसार के हांसी से रिश्वत का मामला सामने आया है। यहां एक पटवारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। हांसी के विजिलेंस विभाग ने किसान की शिकायत पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। विजिलेंस विभाग ने घटनास्थल से सबूत भी इकट्ठा किए हैं। विभाग का कहना है कि इस मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पहले दिए थे 4500 रुपए
जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान पटवारी अजीत के तौर पर हुई है। भाटला गांव के रहने वाले एक किसान ने विभाग को दी गई शिकायत में बताया कि उसने नक्शा बनवाने के लिए पटवारी अजीत से संपर्क किया था। नक्शा बनाने की एवज में आरोपी अजीत ने उससे 9 हजार 500 रुपए की रिश्त मांगी थी, जिसमें से किसान पहले ही 4,500 रुपए अजीत को दे चुका था, शेष राशि यानी 5 हजार रुपए के लिए उसने किसान को अपने तय जगह पर बुलाया था।
टीम करेगी जांच
जांच में सामने आया है कि पटवारी अजीत ने गोविंद नाम के व्यक्ति को अपना सहयोगी बनाया हुआ था। गोविंद ने ही किसान से पैसे मांगे थे। विजिलेंस टीम ने प्लान के मुताबिक मौके पर पहुंच गई। किसान ने जब गोविंद को पैसे दिए तो टीम ने पटवारी अजीत और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई के दौरान हांसी के SDM राजेश खोथ को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। कार्रवाई के दौरान भी वह मौके मौजूद थे। विजिलेंस टीम का कहना है कि इस मामले में विस्तृत जांच चल रही है। प्रशासन का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आगे भी जांच जारी रहेगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।