HBSE Compartment Exam 2025: हरियाणा बोर्ड ने क्लास 10वीं-12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम का शेड्यूल किया जारी, यहां देखें पूरी डेटशीट
HBSE Compartment Exam 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर शेड्यूल जारी कर दिया है। अगले महीने यानी जुलाई में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
HBSE Compartment Exam 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड ने इसका पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर एग्जाम से जुड़ी सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि हरियाणा बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा इसी साल जुलाई में होगी। हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं में आए कंपार्टमेंट स्टूडेंट्स को बार फिर से परीक्षा देने का मौका दे रहा है, ताकि स्टूडेंट्स अपना साल बर्बाद होने से बचा सकें।
कब आयोजित की जाएगी परीक्षा ?
हरियाणा बोर्ड क्लास 10वीं और 12वीं के एग्जाम में जिन स्टूडेंट्स ने 1 या 2 विषयों में 33% मार्क्स हासिल नहीं किए हैं या परीक्षा में फेल हो गए हैं। वो सभी स्टूडेंट्स एक बार फिर से कंपार्टमेंट एग्जाम देकर पास हो सकते हैं। शेड्यूल के मुताबिक 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं इसी साल 5 से 14 जुलाई और 12वीं की 4 जुलाई 2025 को आयोजित होंगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर पवन कुमार और सचिव डॉक्टर मुनीश नागपाल का कहना है कि सीनियर सेकेंडरी यानी 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा सिर्फ 1 दिन यानी 4 जुलाई को होगी। इसी तरह से सेकेंडरी यानी 10वीं की कंपार्टमेंट (EIOP) और मार्क्स करेक्शन परीक्षाएं 5 जुलाई से 14 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी।
बोर्ड ने स्टूडेंट्स को दी सलाह
ऐसा कहा जा रहा है कि 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर की शिफ्ट में होगी। इसके लिए दोपहर 2 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। दूसरी तरफ 10वीं की कंपार्टमेंट एग्जाम परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोजित होगी। बोर्ड की ओर स्टूडेंट्स को सलाह दी गई है कि परीक्षा के दिन समय से पहले सेंटर पहुंच जाएं। इसके अलावा स्टूडेंट्स को अपने साथ हरियाणा बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र भी लाना होगा। बोर्ड ने परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए गाइडलाइंस का पालन करने की सलाह दी है।
कब तक कर सकते हैं आवेदन ?
हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 मई से शुरू हो गई थी। इच्छुक स्टूडेंट्स को 3 जून तक आवेदन करने का मौका मिला था। इसके बाद स्टूडेंट्स 4 जून से 8 जून तक 300 रुपए के विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह 9 जून से लेकर 13 जून तक 1000 रुपए के विलंब शुल्क के साथ आवेदन करना होगा। दूसरी तरफ 13 जून के बाद हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।