नशे की लत: सिरसा के ओटू में नशे की ओवरडोज से दो और युवकों की मौत, खफा ग्रामीण करेंगे पंचायत
पंजाब के बाद हरियाणा में भी नशा जानलेवा होता जा रहा है। ओटू गांव में पिछले करीब एक माह में अब तक चार युवक ओवरडोज के चलते मौत के बाद नशा रोकने के लिए ग्रामीणों ने बैठक बुलाई है।
सिरसा के ओटू गांव में दो युवकों की मौत का प्रतिकात्मक फोटो7
नशे की लत : हरियाणा में सिरसा के ओटू गांव में नशे की ओवरडोज से दो और युवकों की मौत हो गई। गांव के एक युवक को शव रानियां में ट्रक यूनियन के पास तो दूसरे का शव अभोली गांव के बस अड्डे के पास पड़ा मिला। गांव में पिछले करीब एक माह के दौरान नशे की ओवरडोज से चार युवकों की मौत होने से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से नशा रोकने के लिए कठोर कदम उठाने की मांग करने के साथ गांव में नशे के खिलाफ आवश्यक कदम उठाने के लिए पंचायत बुलाने का भी निर्णय लिया है। पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई के बाद मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। रानिया थाना के एडिशनल एसएचओ गुरमिंदर मान ने कहा कि युवक को दिल की बीमारी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकता था, परंतु परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया।
मंगलवार से गायब था सुखचैन
गांव ओटू निवासी 20 वर्षीय सुखचैन मंगलवार को घर से निकला था। घर नहीं पहुंचने पर जब परिवार ने तलाशी शुरू की तो उसका शव रानियां में ट्रक यूनियन के पास पड़ा मिला। इसी प्रकार से 19 वर्षीय विक्की का शव गांव अभोली के बस अड्डे के पास पड़ा मिला। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के दोनों युवकों की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है। इससे पहले भी गांव के दो युवक नशे की ओवरडोज के चलते मौत की आगोश में जा चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार व प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान कागजों तक सीमित हैं तथा धरातल पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। ग्रामीणों ने नशे पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।
तीन किलो अफीम के साथ तस्कर एमपी से गिरफ्तार
सिरसा के जिला डबवाली पुलिस ने तीन किलो अफीम के साथ अंतरराज्यीय नशा तस्कर मध्यप्रदेश के पिपलिया मंडी मंदसौर निवासी घनश्याम व फरार चल रही पंजाब की महिला को गिरफ्तार किया है। सीआईए कालांवाली प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि 14 अक्टूबर को गांव ओढां से कार सवार आरोपी दिनेश कुमार को तीन किलो 117 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा था। जिसकी कीमत करीब छह लाख रुपये आकी गई। रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मध्यप्रदेश से अफीम खरीदकर लाता था और उसे हरियाणा, पंजाब सहित देश के अन्य हिस्सों में सप्लाई करता था। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने पंजाब के किलियांवाली से चूरा पोस्त मामले में फरार चल रही पंजाब निवासी महिला को गिरफ्तार किया है। सीआईए डबवाली प्रभारी राजपाल ने बताया कि पुलिस ने गांव डबवाली क्षेत्र से रामसिंह उर्फ रामजी को 4 किलो 11 ग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी रामसिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह चूरापोस्त आरोपी महिला निवासी रामपुरा फूल से लिया था। इसी मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को किलियांवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
फोटो:23सिरसा02: पकड़ा गया नशा तस्कर पुलिस गिरफ्त में।