रेवाड़ी में बंगादेशियों व रोहिंग्या के खिलाफ एक्शन: 12 महिलाओं व 17 बच्चों सहित 44 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

रेवाड़ी पुलिस ने अवैध रूप से बसे विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ईंट भट्ठों व झुग्गी झोपड़ियों से से 44 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार करने से अवैध नागरिकों में हड़कंप मच गया।

Updated On 2025-11-08 21:11:00 IST

पुलिस लाइन में गिरफ्तार किए गए अवैध विदेशी नागरिकों से बात करते पुलिस अधिकारी। 

हरियाणा की रेवाड़ी पुलिस ने अवैध रूप से बसे विदेशियों के खिलाफ अभियान के तहत ईंट भट्ठों और झुग्गी झोपड़ियों से 44 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए विदेशी नागरिकों में 12 महिलाएं व 17 बच्चे भी शामिल है। पुलिस द्वारा विदेशी नागरिकों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान से अवैध रूप से बसे विदेशी नागरिकों में हड़कंप मच गया। रेवाड़ी पुलिस अब गिरफ्तार किए गए विदेशी नागरिकों (बंगादेशियों व रोहिंग्या) को बीएसएफ के हवाले करेगी, ताकि उन्हें स्वदेश भेजा जा सके।

पुलिस लाइन से किए रवाना

एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि रेवाड़ी पुलिस ने शनिवार देर शाम बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। रेवाडी पुलिस ने बस से 44 बांग्लादेशी नागरिकों को हावड़ा के लिए रवाना किया। इन नागरिकों को डिपोर्ट कराने के लिए बीएसएफ के सुपुर्द किया जाएगा। उन्होनें बताया कि रेवाडी पुलिस ने पिछले दिनों 44 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। जिन्हें अदालत में पेश करने के बाद जिला पुलिस लाइन में रखा गया था। जहां से शनिवार शाम को उन्हें डिपोर्ट करने के लिए हावड़ा के लिए रवाना कर दिया गया। जिले में जो भी लोग बाहर से आकर रह रहे हैं, उनकी पहचान होना अत्यंत आवश्यक है। सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाए जा रहे हैं। एसपी मीणा ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने पास काम करने वाले या किराए पर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पुलिस वेरिफिकेशन जरूर कराएं। अगर भविष्य में कोई व्यक्ति ऐसा नहीं करता तो उसके खिलाफ भी पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अलग अलग थानों में दर्ज किए केस

एसपी हेमेंद्र मीणा ने बताया कि ईंट भट्टों और झुग्गियों में अवैध रूप से रह रहे 44 विदेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न थानों में केस दर्ज किए गए थे। जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया। अदालत के अंडरगोन करने पर सभी को जिला पुलिस लाइन में रखा गया। विदेशी नागरिकों में 15 पुरुष, 12 महिला व 17 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला रेवाडी में अनाधिकृत रूप से किसी को भी रहने की छूट नहीं है। रेवाडी पुलिस द्वारा बाहरी लोगों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है और आगे भी इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News