कुरुक्षेत्र: 23 साल की उम्र में 9 करोड़ के 1500 किलो के वजनी झोटे 'युवराज' की मौत
नौ फीट लंबा व 6 फीट ऊंचा मुर्रा नस्ल का झोटे युवराज के खाने का मासिक खर्च एक लाख और 80 लाख थी साल की कमाई। इसी साल जनवरी में हुई थी पिता योगराज की मौत।
29 बार के चैंपियन युवराज का फाइल फोटो।
हरियाणा में कुरुक्षेत्र के किसान कर्मवीर सिंह के 9 करोड़ के झोटे युवराज की 23 साल की उम्र में मौत हो गई। मुर्रा नस्ल का यह झोटा राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर 29 बार चैंपियन रह चुका है। युवराज के पिता योगराज की इसी साल जनवरी में करीब 23 साल की उम्र में मौत हो गई थी। युवराज का छोटे भाई शूरवीर छह साल की उम्र में मेरठ की लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी में अपनी नस्ल में चैंपियन बन राष्ट्रीय स्तर पर पहला पुरस्कार जीत चुका है। 24 कटड़े-कटड़ियों को जन्म देने वाली मां गंगा की पहले ही मौत हो चुकी है।
सिमन से दो लाख कटड़े कटड़ी पैदा होने का दावा
पशुपालक कर्मवीर सिंह ने दावा किया कि युवराज के सिमन से करीब 2 लाख कटड़े और कटड़ियां पैदा हुईं। युवराज के सिमन से पैदा हुई कटड़ी पहली बार में 14 से 16 लीटर तक दूध देती हैं। 14 लीटर दूध देने वाली भैंस तीन से चार लाख रुपये में बिकती है। युवराज हरियाणा के अलावा पंजाब, हैदराबाद, पटना, चित्रकूट सहित देश के अलग अलग हिस्सो में जा चुका था। अपनी 23 साल की जिंदगी में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर लगने वाले विभिन्न पशु मेलों में युवराज 29 बार चैंपियन बना। छह साल की उम्र में युवराज के छोटे भाई ने मेरठ की लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी में पहली बार में ही अपनी नस्ल में चैंपियन बन चुका है। शूरवीर की पूंछ समेत लंबाई 10 और ऊंचाई करीब 6 फीट है।
यह थी युवराज की विशेषता
कर्मवीर सिंह ने दावा किया कि हिसार के भैंस अनुसंधान केंद्र में युवराज की प्रतिमा लगी है। 9 फीट लंबे व 6 फीट ऊंचे युवराज के खाने में हर रोज 20 लीटर दूध, 10 किलो फल, 10 किलो दाना, व किलो मटर व हरा चारा शामिल रहता था। जिस पर एक माह में करीब एक लाख रुपये खर्च होते थे। युवराज की सालाना कमाई करीब 80 लाख रुपये थी। शरीर को मजबूत व चमकदार रखने के लिए हर रोज 6 किलोमीटर की सैर करवाने के साथ तेल से मालिश की जाती थी। दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद युवराज को देखने के लिए आए थे। कर्मवीर ने कहा कि मुझे देश व विश्व में पहचान दिलाने वाला युवराज मेरे लिए बच्चों जैसा था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।