हिसार में पुलिस टीम पर हमला: आरोपी को पकड़ने गई थी जीआरपी, SHO व दो महिला कर्मियों समेत 9 घायल, दो गंभीर

भीड़ ने आरोपी को पकड़ने गई टीम पर हमला कर दिया। राहगिरों ने पुलिस पर भीड़ के हमले का वीडियो बनाकर वायरल किया। इसमें SHO व दो महिला कर्मियों सहित 9 जवान घायल हुए।

Updated On 2025-10-11 19:46:00 IST

सीसीटीवी में कुछ ऐसे कैद हुई हांसी में पुलिस की पिटाई। 

हिसार में पुलिस टीम पर हमला : हरियाणा में हिसार के हांसी में एक आरोपी हांसी निवासी आर्यन को पकड़ने गई जीआरपीएफ की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। अचानक भीड़ के हमले में एसएचओ व दो महिला पुलिस कर्मियों सहित 9 जवान घायल हो गए। बीच सड़क पर भीड़ द्वारा पुलिस की पिटाई होती देख राहगिरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हमले की सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें हिसार रेफर कर दिया। जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

चोरी के आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस

जानकारी के अनुसार जीआरपीएफ की टीम एसएचओ विनोद कुमार के नेतृत्व में चोरी को एक आरोपी को पकड़ने के लिए हांसी गई थी। पुलिस ने रेलवे का सामान चोरी के आरेापी को गैस एजेंसी रोड पर गर्ग अस्पताल के पास देखा। जब पुलिस की टीम ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो अचानक भीड़ ने पुलिस टीम पर लाठी डंडों से हमला कर दिया तथा आरोपी आर्यन को छुड़वाकर ले गए।

आर्यन पर 8 लाख का सोना चोरी का आरोप

पुलिस को रेलवे का लाखों का सामान चोरी करने वाले आरोपी के हांसी में होने की सूचना मिली थी। आरोपी को पकड़ने के लिए एसपी रेलवे निकिता गहलोहत के निर्देश पर एचएचओ विनोद कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया तथा टीम हांसी के लिए रवाना हुई। टीम ने जैसे ही गर्ग अस्पताल के पास आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो अचानक भीड़ ने पुलिस को घेर लिया। आरोपी आर्यन पर यात्रियों से करीब आठ लाख का सोना चोरी का आरोप है।

हमलावरों में एक वकील भी शामिल

बताया जाता है कि भीड़ ने आरोपी को छुड़वाने के लिए पुलिस टीम पर लाठी, डंडों व पाइप और चाकूओं से हमला किया। पुलिस टीम पर हमले की सूचना के बाद बस अड्डा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तथा किसी प्रकार से स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने कहा कि सभी हमलावरों की पहचान कर ली गई है तथा जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

राहगिरों ने बनाई वीडियो

बीच सड़क पर भीड़ द्वारा पुलिस कर्मियों की पिटाई होते देख राहगिरों ने हमले की वीडियो बनाई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भीड़ पुलिस टीम पर हमला करती दिख रही है। भीड़ में शामिल एक महिला पुलिस टीम पर गैस की पाइप से हमला करती तो अन्य लोग पुलिसकर्मियों को बीच सड़क पर पीटते दिख रहे हैं। भीड़ के हमले में एएसआई संजीव, एएसआई प्रदीप, एएसआई गुरमीत, एएसआई बलबीर, मुख्य सिपाही पंकज व ईएचसी सूरज, एएसआई मीना व महिला सिपाही सुषमा घायल हो गए।

Tags:    

Similar News