Haryana Weather: हरियाणा में एक बार फिर करवट बदलेगा मौसम, जानें कैसा रहेगा 15 अगस्त तक का मौसम

Haryana Weather: मौसम विभाग ने आने वाले 1 सप्ताह के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने इस दौरान हरियाणा में मौसम सुहाना रहने की बात कही है। वहीं 11 अगस्त के लिए मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

Updated On 2025-08-08 20:21:00 IST

हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम?

Haryana Weather: हरियाणा में मौसम लगातार रंग बदल रहा है। कहीं पर तेज धूप, तो कहीं सुहाना मौसम और कहीं हल्की बारिश देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विभाग ने भी स्वतंत्रता दिवस तक के लिए पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम लगातार रंग बदलता नजर आएगा। इसके कारण लोगों को थोड़ी परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं 9 अगस्त से 15 अगस्त तक हरियाणा मैं मौसम का हाल कैसा रहेगा?

  • जानकारी के अनुसार, 9 अगस्त को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी और हवा के साथ कई जिलों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इस दौरान तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
  • मौसम विभाग की मानें, तो 10 अगस्त को हरियाणा के ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसके बाद लोगों को गर्मी और उमस से काफी हद तक राहत मिल सकती है।
  • वहीं 11 अगस्त को तेज बारिश होने की संभावना है। इस बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति भी देखने को मिल सकती है।
  • 12 अगस्त को ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे मौसम ठंडा बना रहने की उम्मीद है। इस दिन तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
  • 13 अगस्त को मौसम सामान्य रहेगा और इस दिन बारिश की संभावना नहीं है। वहीं तापमान लगभग 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
  • 14 अगस्त को हरियाणा के अधिकतम जिलों में बादल छाए रहने का अनुमान है। हालांकि लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है। इस दिन तापमान 30 से 32 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है।
  • 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के वाले दिनमौसम सुहाना रहने का अनुमान है। कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। इस दिन तापमान 28 डिग्री से 30 डिग्री तक रह सकता है।
Tags:    

Similar News