Haryana Weather: हरियाणा में भारी बारिश से पुल की शटरिंग धंसी, IMD ने 12 जिलों में जारी किया अलर्ट

Haryana Weather Today: हरियाणा के कुछ जिलों में आज तेज बारिश हुई। बारिश के कारण पुल की शटरिंग धंस गई। बारिश की वजह से लोगों को ट्रैफिक का भी सामना करना पड़ा।

Updated On 2025-07-22 13:04:00 IST

हरियाणा में भारी बारिश से पुल की शटरिंग गिरी।

Haryana Weather Today: हरियाणा में आज एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। प्रदेश में आज फिर से बारिश हुई है। बारिश के पानी से सड़कें लबालब रहीं, वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ा है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में आज यानी 22 जुलाई को बारिश का अलर्ट जारी गया है। IMD चंडीगढ़ ने हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, सोनीपत, पानीपत, करनाल, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला और पंचकूला में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में आज 1.45 बजे तक बारिश होने की संभावना है। खबर

इन जिलों में बादल छाए

मौसम विभाग का कहना है कि सोनीपत में आज सुबह तेज बारिश हुई है। वहीं हिसार, जींद, पंचकूला, करनाल, कैथल, झज्जर, फतेहाबाद, चरखी दादरी और नारनौल में बादल छाए हुए हैं। ऐसे में IMD की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वह बारिश के दिनों में यात्रा से बचने, जलभराव वाली जगहों और पेड़ों-खंबों के नीचे खड़े ना हो।

रोहतक में गिरी पुल की शटरिंग

भारी बारिश की वजह से आज रोहतक में सुबह निर्माणाधीन पुल की शटरिंग धंस गई। इस पुल की लंबाई करीब 1175 किलोमीटर बताई जा रही है। इस पुल को हरियाणा स्टेट रोड्स एंड ब्रिज डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HSRDC) की ओर से बनाया जा रहा है। शटरिंग धंसने की वजह से ऊपर की पियर कैप नीचे गिर गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। PWD B&R के एक्सईएन उदयवीर का कहना है कि शटरिंग की वेल्डिंग खुलने की वजह से ऐसा हुआ है। उनका कहना है कि पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी।


कौन से जिले में हुई ज्यादा बारिश ?

IMD का कहना है कि प्रदेश में अब तक सामान्य से 24 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में 436 MM दर्ज की गई है, वहीं सबसे कम बारिश कैथल में 90.4 MM दर्ज हुई है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉक्टर मदन खीचड़ का कहना है कि 25 जुलाई तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। जिसमें हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा कुछ जिलों में तेज बारिश समेत हवाएं चलेंगी।

अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग के अनुसार 23 जुलाई को अंबाला, करनाल और यमुनानगर में बारिश हो सकती है, वहीं दूसरे जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है। 24 जुलाई को गुरुग्राम, नूंह, पलवल और फरीदाबाद में बारिश की संभावना है। बाकी जिलों में मौसम साफ रह सकता है। वहीं 25 जुलाई को किसी जिले में बारिश की संभावना नहीं है।

Tags:    

Similar News