Namo Bharat Train: सेमी हाई स्पीड ट्रेन से करनाल से दिल्ली जाना होगा आसान, खुलेंगे रोजगार के अवसर

Semi High Speed Train: दिल्ली सराय रोहिल्ला से करनाल के बीच नमो भारत कॉरिडोर (Sarai Rohilla to Karnal Namo Bharat Train) बनाने का फैसला लिया गया है। इन रूटों पर बहुत जल्द सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलेगी। इस पहल से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और लोगों का सफर सुगम होगा।

Updated On 2025-06-09 17:20:00 IST

Semi High Speed Train: दिल्ली और NCR के प्रमुख शहरों से हरियाणा को कनेक्ट करने के लिए रेलवे की ओर से अहम फैसले लिए जा रहे हैं। इस कड़ी में दिल्ली सराय रोहिला से करनाल के बीच नमो भारत कॉरिडोर (Sarai Rohilla to Karnal Namo Bharat Train Corridor) बनाने की योजना पर तेजी से काम शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इन रूटों पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन का संचालन होगा। ट्रेन के संचालन से दिल्ली और हरियाणा के बीच सफर सुगम हो जाएगा। खासतौर से पानीपत और करनाल जैसे इलाकों से दिल्ली आने-जाने वाले स्टूडेंट्स, व्यापारियों को इसका सीधा फायदा होगा।

परियोजना को लेकर हुई थी बैठक
जानकारी के मुताबिक, कॉरिडोर की रूपरेखा और ज़मीन अधिग्रहण को लेकर हाल ही में रेलवे अधिकारियों और जिला प्रशासन के बीच बैठक भी हुई थी। उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में रेलवे अधिकारियों ने कॉरिडोर के डिज़ाइन को लेकर चर्चा की थी। बैठक में उपायुक्त की ओर से कहा गया है कि प्रशासन इस परियोजना को प्राथमिकता देगा और रेलवे को भूमि अधिग्रहण समेत सभी जरूरी सहयोग दिया जाएगा।

उपायुक्त ने विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि जमीन की उपलब्धता को लेकर सक्रियता से काम करना जरूरी है। सेमी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ और करनाल को आपस में जोड़ेगा। इस पहल से शहरों के बीच सफर का समय कम होगा। इस रेल परियोजना से आसपास के क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। कॉरिडोर निर्माण कार्य के दौरान स्थानीय लोगों को रोज़गार का मौका मिलेगा।

परियोजना में तकनीकी को भी दिया महत्व
नमो भारत कॉरिडोर के बन जाने के बाद दिल्ली से करनाल का सड़क और रेल यातायात भार कम होगा। प्रशासन की ओर से परियोजना में तकनीकी एकीकरण को भी महत्व दिया जाएगा। VAHAN पोर्टल से जुड़ाव और स्मार्ट ट्रैफिक मॉनिटरिंग जैसे उपायों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा। ताकि पूरे नेटवर्क की रीयल टाइम निगरानी की जा सके। इस परियोजना से करनाल, पानीपत और आसपास के क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे में सुधार होगा। बेहतर कनेक्टिविटी हो जाने से उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा।

Tags:    

Similar News