Haryana Roadways: जींद से डबवाली के लिए चलेगी सीधी रोडवेज बस, 3 जिलों को होगा फायदा, देखें पूरा शेड्यूल

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की ओर से जींद से डबवाली के लिए बस सेवा शुरु कर दी गई है। बस सेवा शुरु होने से तीन जिलों को फायदा होगा।

Updated On 2025-07-05 16:03:00 IST

जींद से डबवाली के लिए बस सेवा शुरु हुई।

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की ओर से जींद से डबवाली के लिए रोडवेज बस सेवा को फिर से शुरू कर दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि पिछले 1 महीने से बस सर्विस बंद थी। रोडवेज ने बस सर्विस को फिर से शुरू कर दिया है। ऐसा होने से हिसार, सिरसा समेत कई जिलों के यात्रियों को फायदा होगा। रोडवेज की ओर से कहा जा रहा है कि जींद से डबवाली सफर करने वाले यात्रियों को 270 रुपये किराया देना होगा।

बस संचालन का क्या समय रहेगा ?
जानकारी के मुताबिक, रोडवेज की ओर से शुरू की गई बस,जींद बस अड्डे से सुबह 6 बजे चलेगी, जो हांसी, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद होते हुए सवा 11 बजे तक डबवाली जाएगी। आधे घंटे ठहराव के बाद 11 बजकर 45 मिनट पर जींद की तरफ वापसी के लिए चलेगी, इसी रूट से बस फिर शाम साढ़े 5 बजे तक पहुंचेगी। हर रोज बस का यही शेड्यूल रहेगा।

जींद के अलावा इन जिलों को भी होगा फायदा
बता दें कि रोडवेज ने यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से 1 महीने पहले बंद बस को बंद कर दिया था। अब फिर से यात्रियों द्वारा बस को दोबारा शुरू कर मांग उठाई जा रही है। जींद बस स्टैंड के ड्यूटी इंस्पेक्टर जसमेर खटकड़ का कहना है कि जींद से डबवाली तक 270 रुपये किराया तया किया गया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस को फिर से शुरु किया गया है।

बस सर्विस से जींद के अलावा हिसार, सिरसा व फतेहाबाद के लोगों को यात्रियों को इसका फायदा होगा। पहले जींद से डबवाली के बीच कोई सीधी बस सर्विस नहीं थी। जिसकी वजह से डबवाली जाने वाले यात्रियों को पहले जींद से हिसार और फिर सिरसा जाकर फतेहाबाद या डबवाली जाना पड़ रहा था। लेकिन बस सर्विस स्टार्ट हो जाने से यात्री आसानी से जींद से डबवाली पहुंच सकेंगे।

Tags:    

Similar News