Bangladeshi Arrest: हरियाणा के 3 जिलों से 123 बांग्लादेशी गिरफ्तार, फैक्ट्री में कर रहे थे मजदूरी
Bangladeshi Arrest in Haryana: हरियाणा में पुलिस ने 123 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
हरियाणा में 123 बांग्लादेशी गिरफ्तार।
Bangladeshi Arrest in Haryana: हरियाणा के 3 जिलों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 123 बांग्लादेशी नागरिकों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि सभी नागरिक फैक्ट्रियों में मजदूर के तौर पर काम कर रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसके बाद पुलिस ने विशेष अभियान के तहत सभी को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
फेक डॉक्यूमेंट्स बरामद
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने रोहतक से 100, करनाल के घरौंडा से 17 और पानीपत के आसन कला से 6 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि करनाल में अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशी नागरिकों में 2 महिलाएं भी हैं। पुलिस का कहना है कि सभी लोग फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, राशन कार्ड और दूसरे सरकारी डॉक्यूमेंट्स बरामद किए हैं।
फैक्ट्री के जीएम ने दिलवाया आधार कार्ड
पुलिस अधिकारी जगत सिंह का कहना है कि सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सभी दस्तावेजों को भी कब्जे में ले लिया है। जिन मकानों में यह बांग्लादेशी रह रहे थे, उनके मकान मालिक संदीप ने पुलिस को बताया कि फैक्ट्री के जीएम ने आधार कार्ड देकर इन्हें कमरा दिलवाया था।
दूसरी तरफ पुलिस ने रोहतक में जिन 100 बांग्लादेशियों को पकड़ा है, यह सभी सड़क किनारे और खाली प्लॉटों, झुग्गी-झोपड़ियां बनाकर रहते थे। यह लोग कचरा व कबाड़ इकट्ठा करके पैसा कमाते थे। पुलिस के मुताबिक सभी से पूछताछ करके इस मामले में शामिल दूसरे आरोपियों का पता लगाया जा सकेगा।