New Roads: हरियाणा के इस शहर में 30 नई सड़कें बनकर तैयार, पुरानी सड़कें हुईं गड्ढा मुक्त

Kaithal New Roads: हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड की ओर से कैथल के अलग-अलग एरिया में 30 नईं सड़कें बनाई गईं हैं। इसके अलावा पुरानी सड़कों को भी गड्ढा मुक्त कर दिया गया है।

Updated On 2025-07-20 08:10:00 IST

कैथल में 30 नई सड़कें बनी।  (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Kaithal New Roads: कैथल के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा देने के लिए हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड की ओर से 30 नई सड़कों को बनाया गया है। बोर्ड की तरफ से सड़कों के निर्माण पर 15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इन सड़कों पर गड्ढे नहीं है, लोगों को आवागमन में काफी आसानी हो रही है। बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में शहर में 113 ऐसी सड़कें हैं, जिनकी लंबाई 309 Km है। इन सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है। सड़कें बन जाने के बाद किसानों, व्यापारियों और स्टूडेंट्स को काफी फायदा हो रहा है।

सड़कों का निरीक्षण

हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता सतपाल गोपेरा के मुताबिक, सड़कों की स्थिति पर विभाग लगातार नजर बनाए हुए हैं। बारिश के दिनों में टीमें अलग-अलग इलाकों में जाकर सड़क का निरीक्षण कर रही हैं। अगर सड़क पर कोई गड्ढा होता है, तो उसकी मरम्मत करवाई जाएगी। सतपाल गोपेरा का कहना है कि 30 नई सड़कों को बना लिया गया है, वहीं 65 किलोमीटर लंबी सड़कों के रिपेयरिंग का काम भी शुरु किया जाएगा।
सतपाल गोपेरा के मुताबिक प्रदेश में मानसून के सीजन को देखते हुए टीम लगातार सड़कों का निरीक्षण कर रहीं हैं, ताकि सड़कों की स्थिति पर नजर बनी रहे। सड़कों के चौड़ा और मजबूत होने से ट्रैक्टर-ट्रॉली, बस, बाइक और दूसरी गाड़ियों का सफर पहले से ज्यादा सुरक्षित और सुगम हो गया है।

इन इलाकों में बनाई गई सड़कें

  • गांव चंदाना से जींद रोड बाइपास तक
  • बलबेहड़ा से बिच्छियां
  • अंगौंध से चाणचक
  • जड़ौला से गुमथला गढू
  • पाई से पिलनी रोड
  • पाई से सौंगल ड्रेन
  • बालू से बढ़सिकरी
  • खेड़ी गुलामअली से अटैला
  • थे-बुटाना से माजरी
  • अजीत नगर से तारांवाली
  • पाई से रमाना-रमाणी तक सड़कें बनाई गई हैं।

सड़कों की चौड़ाई 12 से 18 फीट
विभाग के मुताबिक सड़कों की चौड़ाई 12 से 18 फीट तक रखी गई है। इन सड़कों के माध्यम से व्यापारी शहर और मंडी तक आसानी से पहुंच रहे हैं। बता दें कि विभाग की ओर से पहले बनाई गई 149 सड़कों की 3 साल की गारंटी है। अगर कोई सड़क टूट जाती है तो उससे जुड़ी एजेंसी उसे फ्री में ठीक करेगी। विभाग ने 65 किलोमीटर लंबी सड़कों के मरम्मत का काम शुरु किया गया था, जिसमें 40 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत हो गई है, बाकी शेष पर काम चल रहा है।

Tags:    

Similar News