Fancy car number plate: हरियाणा के बिजनेसमैन ने ऑनलाइन लगाई 1.17 करोड़ की ऐतिहासिक बोली, देशभर में हलचल

बोली लगाने वाले बिजनेसमैन ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उन्हें नंबर पसंद आया और वे बस बोली लगाते गए। उन्होंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि यह नंबर किस वाहन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

Updated On 2025-11-27 18:00:00 IST

हरियाणा के बिजनेसमैन ने खरीदा सबसे महंगा वाहन नंबर। 

भारत में वीवीआईपी और फैंसी वाहन नंबरों को लेकर लोगों में हमेशा से ही उत्साह रहा है, लेकिन हरियाणा के चरखी दादरी में यह उत्साह अब एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बन गया है। चरखी दादरी के बिजनेसमैन ने अपनी गाड़ी के फैंसी नंबर 'HR-88-B-8888' के लिए रिकॉर्ड 1.17 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। फैंसी नंबर के लिए इतनी बड़ी रकम की बोली लगाने वाले इस बिजनेसमैन की पहचान को फ़िलहाल गुप्त रखा गया है।

चरखी दादरी के बाढ़ड़ा उपखंड में लगी रिकॉर्ड बोली

यह रिकॉर्ड बोली चरखी दादरी जिले के बाढड़ा सब-डिवीजन के तहत आने वाले क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) कोड HR-88 के लिए लगाई गई। बुधवार को हुई ऑनलाइन नीलामी में यह नंबर 1.17 करोड़ रुपये में बिका।

इस बोली प्रक्रिया में शामिल होने के लिए बोलीदाताओं ने 1,000 रुपये पार्टिसिपेशन फीस और 10,000 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर जमा किए थे। यह नंबर प्लेट पूरे हरियाणा में चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि यह राशि देश के सबसे महंगे फैंसी नंबर प्लेटों में से एक है।

बोली जीतने वाले का नाम गोपनीय

चरखी दादरी में परिवहन अधिकारियों ने अभी तक बोली जीतने वाले व्यक्ति का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय बाढड़ा और एसडीएम आशीष सांगवान ने बताया कि वाहन नंबरों की पूरी नीलामी प्रक्रिया ऑनलाइन (मुख्यालय स्तर पर) करवाई जाती है।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बोली जीतने वाले व्यक्ति को पहले मुख्यालय से अथॉरिटी लेटर मिलेगा। इसके बाद ही ऑनर को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे, जिसके बाद ही वाहन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पंजीकरण कोड 'HR-88' हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बाढ़ड़ा उपखंड का प्रतिनिधित्व करता है।

नंबर पसंद आया और बस आगे बढ़ गया

PTI को दिए गए एक इंटरव्यू में नाम न बताने की शर्त पर बिजनेसमैन ने इस रिकॉर्ड बोली पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से भिवानी जिले के एक गांव से है और अब हरियाणा के दूसरे जिले में रहता है।

बिजनेसमैन ने स्वीकार किया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि बोली इतनी आगे जाएगी। उन्होंने कहा फैंसी नंबर के लिए रिजर्व प्राइस या बेस प्राइस 50,000 रुपये था। मैंने कोई खास रकम ध्यान में नहीं रखी थी, मुझे बस नंबर पसंद आ गया और मैं आगे बढ़ता गया। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि यह नंबर किस वाहन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

HR-88-B-8888 नंबर की खासियत

बुधवार को इस नंबर प्लेट के लिए कुल 45 लोगों ने आवेदन किया था। जब बोली शुरू हुई तो बेस प्राइस सिर्फ 50,000 रुपये था। दोपहर 12 बजे तक यह बोली 88 लाख रुपये पर पहुंच गई और शाम 5 बजे बोली ख़त्म होते-होते यह कीमत 1.17 करोड़ रुपये पर स्थिर हो गई।

इस नंबर की प्रीमियम वैल्यू अधिक होने के पीछे एक खास पैटर्न है। 8888 चार अंकों का एक यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर है, जो वीआईपी नंबरों में सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है। इसके अलावा, इस नंबर में 'B' अक्षर भी अंक 8 जैसा दिखता है, जिससे पूरी नंबर प्लेट में अंक 8 लगातार दिखाई देता है, जिसने इसकी प्रीमियम वैल्यू को और बढ़ा दिया।

सर्वाधिक बोली लगाने वाले को नंबर आवंटित

नंबर प्लेटों की नीलामी ऑनलाइन पोर्टल fancy.parivahan.gov.in पर की जाती है। इस प्रक्रिया में हर शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक लोग अपनी पसंद का नंबर चुनकर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद बुधवार शाम 5 बजे तक ऑनलाइन बोली चलती है और उसी दिन नीलामी का परिणाम घोषित कर दिया जाता है। सर्वाधिक बोली लगाने वाले को नंबर आवंटित कर दिया जाता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News