देश को मिला पहला 8-लेन एलिवेटेड हाईवे: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन, दिल्ली-गुरुग्राम में अब जाम की छुट्टी

इस एक्सप्रेसवे में देश की सबसे चौड़ी 3.6 किमी लंबी 8-लेन अर्बन टनल भी है, जो सीधे आईजीआई एयरपोर्ट को जोड़ती है। यह एक्सप्रेसवे 'नया भारत' के निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Updated On 2025-08-17 14:32:00 IST

रिमोट का बटन दबाकर उद्घाटन करते PM मोदी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 17 अगस्त को देश के पहले 8-लेन एलिवेटेड हाईवे (गुरुग्राम से दिल्ली IGI एयरपोर्ट तक बने) द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। इसके साथ ही अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) का भी लोकार्पण किया गया। इन दोनों परियोजनाओं पर कुल 11 हजार करोड़ रुपये की लागत आई है। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से दिल्ली और गुरुग्राम के बीच लगने वाले भारी जाम की दिक्कत खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही यात्रा का समय भी काफी कम हो जाएगा। 

हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी भी रहे मौजूद

उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे पर जाकर काम करने वाले मजदूरों से मुलाकात की और उनके अनुभव जाने। उन्होंने अधिकारियों से भी प्रोजेक्ट की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने रोहिणी से बक्करवाला तक एक रोड शो किया, जहां सड़क के दोनों किनारों पर खड़े लोगों ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर इन दोनों ऐतिहासिक परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसे दिल्ली और एनसीआर के लिए एक बड़ी सौगात माना जा रहा है।

विश्वस्तरीय सड़क निर्माण की नई गाथा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में अभूतपूर्व विकास किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को एक बेहतरीन शहर बनाने का जो बीड़ा हमने उठाया है, वह जारी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में मेट्रो दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क में से एक बन गया है, जिससे लोगों का आना-जाना बहुत आसान हुआ है। वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस अवसर को विभाग के लिए बड़ा अभिमान का विषय बताया। उन्होंने कहा कि 2014 में सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री ने उन्हें विश्वस्तरीय सड़कें बनाने का निर्देश दिया था और आज 48 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं। गडकरी ने बताया कि जिन प्रोजेक्टों को पूरा होने में पिछली सरकारों के दौरान काफी दिक्कतें आई थीं, उन्हें हरियाणा और दिल्ली सरकारों के सहयोग से पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से देहरादून का सफर 2 घंटे में और दिल्ली से कटरा का सफर 6 घंटे में पूरा हो जाएगा, जो जल्द ही बनकर तैयार होंगे।

दुनिया का सबसे मजबूत एक्सप्रेसवे

द्वारका एक्सप्रेसवे को दुनिया का सबसे मजबूत और बेहतरीन एक्सप्रेसवे माना जा रहा है। इसके निर्माण में दो लाख मीट्रिक टन स्टील और 20 लाख क्यूबिक मीटर सीमेंट का इस्तेमाल हुआ है। यह 29 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है, जिसका 18.9 किमी हिस्सा हरियाणा में और 10.1 किमी दिल्ली में है। इस प्रोजेक्ट को 2018 में शुरू किया गया था।

देश की सबसे चौड़ी अर्बन टनल

इस एक्सप्रेसवे की सबसे बड़ी खासियत 3.6 किलोमीटर लंबी और 8-लेन की देश की सबसे चौड़ी अर्बन टनल है। यह द्वारका और यशोभूमि को सीधे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) से जोड़ती है। ये टनल यात्रियों को बिना किसी रुकावट के सीधे हवाई अड्डे तक पहुंचाएगी, जिससे समय बचेगा। टनल में सीसीटीवी, कंट्रोल रूम और आपातकालीन निकास जैसी आधुनिक सुरक्षा व्यवस्था भी है।

ट्रैफिक और पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव

द्वारका एक्सप्रेसवे के शुरू होने से दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक जाम की समस्या में भारी कमी आएगी। इससे हर साल बर्बाद होने वाले लाखों लीटर ईंधन की बचत होगी और कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा। यह एक्सप्रेसवे गुरुग्राम से चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू-कश्मीर की तरफ जाने वाले लोगों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग भी प्रदान करेगा, जिससे यात्रा और भी सुगम हो जाएगी।

दिल्ली को मिलेगी नई रिंग रोड

UER-2 को दिल्ली का तीसरा रिंग रोड माना जा रहा है, 76 किलोमीटर लंबे इस रोड का निर्माण 7,716 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। यह दिल्ली-पानीपत हाईवे के अलीपुर से शुरू होकर द्वारका सेक्टर-24 तक जाता है। इसका निर्माण विशेष रूप से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से सीधा संपर्क प्रदान करने के लिए किया गया है, जिससे दिल्ली और गुरुग्राम के आंतरिक इलाकों में ट्रैफिक का दबाव कम होगा। यह रोड हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के बीच यात्रा को भी सुगम बनाएगा। इसका विस्तार दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे तक भी किया जाएगा, जिससे इन राज्यों के बीच की दूरी कम हो जाएगी।

पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा

इन परियोजनाओं से दिल्ली-एनसीआर में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। बेहतर कनेक्टिविटी से व्यापार, विशेष रूप से लॉजिस्टिक्स और परिवहन क्षेत्र में तेजी आएगी। हवाई अड्डे तक तेज पहुंच से पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। इन आधुनिक सड़कों से यात्रियों को जाम से मुक्ति मिलेगी, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा और तनाव भी कम होगा। कुल मिलाकर, ये परियोजनाएं देश के विकास और प्रगति के पथ पर एक महत्वपूर्ण कदम हैं। 

Tags:    

Similar News