Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूटों की अड़चनें होंगी दूर, GMRL-HSVP ने बनाया प्लान
Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट की समस्याएं दूर करने के लिए HSVP और GMRL ने योजना तैयार की है। इसे लेकर दोनों विभागों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट की समस्याएं दूर करेगा HSVP और GMRL (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो निर्माण के तहत बसई मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर-101 मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो रूट के निर्माण की समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा। इसे लेकर गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की टीमों ने मिलकर करीब ढाई किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट का सर्वे करने का फैसला किया है
HSVP ने बसई गांव स्थित तालाब से लेकर सेक्टर-101 (द्वारका एक्सप्रेसवे) तक 60 मीटर चौड़ी सड़क को बनाने के लिए जमीन का अधिग्रहण किया है। तालाब के साथ रेलवे लाइन को पार करते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे तक मेट्रो रूट तैयार किया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि निर्माण कार्य के बीच कुछ मकान आ रहे हैं, जिसके चलते HSVP अधिग्रहीत जमीन की पहचान करके उसकी पैमाइश करेगा।
यह भी जांच की जाएगी कि अधिग्रहीत जमीन में मकानों को बनाया है या वो उससे बाहर हैं। अगर मकान बाहर आते हैं, तो अधिग्रहण की योजना बनाई जाएगी। पैमाइश के दौरान दोनों विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। HSVP की ओर से GMRL को जमीन का कब्जा दिया जाएगा।
इन 3 जगहों पर शुरू हुआ काम
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का निर्माण एक साथ 3 जगहों पर शुरू कर दिया गया है। एक मशीन की सहायता से सेक्टर-45 मेट्रो स्टेशन के पास पाइल लगाने का काम किया जाएगा, दूसरी मशीन सुभाष चौक से हीरो होंडा चौक के बीच काम करेगी। जबकि तीसरी मशीन हीरो होंडा चौक से लेकर सेक्टर-9 तक पाइल का काम करेगी।
पहले फेज की मेट्रो निर्माण की प्रक्रिया में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सेक्टर-33 के ट्रांसपोर्ट नगर में मेट्रो बनाने वाली कंपनी कास्टिंग यार्ड तैयार कर रही है। कास्टिंग यार्ड बन जाने के बाद मेट्रो का निर्माण प्रक्रिया में तेजी आएगी।
GMRL के निदेशक ने क्या कहा ?
GMRL प्रबंध निदेशक डॉक्टर चंद्रशेखर खरे के मुताबिक,'ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट का निर्माण निर्धारित समय में पूरा किया जाएगा। इसको लेकर निर्माणाधीन कंपनी को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। मेट्रो निर्माण के दूसरे फेज के तहत टेंडर जारी करने के लिए कागजी प्रक्रिया की जा रही है।'
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।