NSG में बड़ा बदलाव करेगी सरकार: देश को 6 जोन में बांटकर अयोध्या में बनेगा नया सेंटर, गुरुग्राम में बोले गृहमंत्री अमित शाह

अमित शाह ने स्पष्ट किया कि NSG का मुख्यालय मानेसर में ही रहेगा। गृहमंत्री ने NSG कमांडो के लिए नए स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर का भी शिलान्यास किया, जो कमांडो को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण देगा।

Updated On 2025-10-14 13:52:00 IST

गुरुग्राम के एनएसजी सेंटर में बोलते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह। 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को गुरुग्राम के मानेसर स्थित राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के स्थापना दिवस कार्यक्रम में देश की आतंरिक सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने ऐलान किया कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) में जल्द ही बड़ा संगठनात्मक बदलाव करने जा रही है। इस दौरान उन्होंने NSG के नए स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (SOTC) का शिलान्यास भी किया। गृहमंत्री ने कहा कि NSG ने चार दशकों से आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक लड़ाई लड़ी है, जिस पर पूरे देश को गर्व है।

NSG को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार किया जा रहा

अमित शाह ने NSG के लिए किए जा रहे बड़े बदलावों की रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि एनएसजी को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार किया जा रहा है।

• छह जोन में विभाजन: गृहमंत्री ने बताया कि एनएसजी के बेहतर और त्वरित संचालन के लिए देश को 6 जोन में बांटा जा रहा है। इसका मुख्यालय (Head Quarter) मानेसर में ही रहेगा।

• उद्देश्य: इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य देश भर की पुलिस व्यवस्था को एक साथ जोड़ना है, ताकि किसी भी आपात स्थिति या आतंकी हमले की स्थिति में NSG तेजी से कार्रवाई कर सके।

• अयोध्या में नया केंद्र: उन्होंने यह भी बताया कि इस पुनर्गठन के तहत, अयोध्या में NSG का नया सेंटर स्थापित किया जाएगा।

गृहमंत्री ने NSG की स्मारिका का विमोचन भी किया और कहा कि देश के हर नागरिक को संतोष है कि हमारी सुरक्षा सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि NSG ने आतंकवादी हमलों से निपटने के लिए पूरी प्लानिंग के साथ अपनी तैयारी कर रखी है, और आने वाले दिनों में आधुनिक ट्रेनिंग के साथ-साथ कार्यप्रणाली में भी बड़ा बदलाव किया जाएगा।

आतंकवाद पर 'जीरो टॉलरेंस' की नीति

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' की नीति को दोहराया। उन्होंने कहा कि सरकार ने एयर स्ट्राइक से लेकर 'ऑपरेशन सिंदूर' तक का जिक्र करते हुए आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। उनका स्पष्ट संदेश था कि "दुनिया के आतंकवादियों को छुपने की जगह नहीं मिलेगी और भारत सरकार उन्हें दुनिया के किसी भी कोने से खोजकर सजा दिलाएगी।" उन्होंने कहा कि देश पर जो आतंकवादी हमले हुए थे, उसके आरोपी मारे जा चुके हैं।

विश्वस्तरीय ट्रेनिंग के लिए SOTC का शिलान्यास

कार्यक्रम में अमित शाह ने मानेसर में ब्लैक कैट स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (SOTC) का वर्चुअली शिलान्यास किया। यह नया प्रशिक्षण केंद्र एनएसजी कमांडो को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे उनकी क्षमताओं को और अधिक निखारा जा सकेगा। यह केंद्र भविष्य में आधुनिक तकनीकों, सिमुलेशन-आधारित प्रशिक्षण, और विशेष अभियानों के लिए उन्नत संसाधनों से लैस होगा। गृहमंत्री ने कहा कि यह केंद्र कमांडो की युद्ध कौशल को मजबूत करेगा और उन्हें हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार करेगा।

सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को नमन

गृहमंत्री ने आरंभ में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में एनएसजी की भूमिका की सराहना कर कहा कि एनएसजी देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने एनएसजी के जवानों को बधाई दी और कहा कि वे देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं। मानेसर स्थित एनएसजी कैंपस में लाइव फायरिंग और अन्य तैयारियों में लगे जवानों ने यह दर्शाया कि देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए ब्लैक कैट कमांडो हमेशा हाई अलर्ट पर रहते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News