Sports Stadium: हरियाणा के इस शहर में 500 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा खेल स्टेडियम, DPR पर काम शुरू
Sports Stadium: गुरुग्राम के सोहना में 500 करोड़ रुपए की लागत से खेल स्टेडियम बनाया जाएगा। परियोजना की DPR पर भी काम शुरू कर दिया गया है।
गुरुग्राम में बनेगा खेल स्टेडियम। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Sports Stadium: गुरुग्राम के रहने वाले युवाओं के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। गुरुग्राम के सोहना में युवाओं की खेल प्रतिभाओं को बेहतर बनाने के लिए 10 एकड़ जमीन पर भव्य खेल स्टेडियम बनाया जाएगा। सोहना के नगरपरिषद वार्ड 3 के बालूदा गांव में खेल स्टेडियम बनाया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गईं हैं। इस परियोजना पर 500 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है। परियोजना के लिए DPR तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, खेल स्टेडियम आउटडोर और इंडोर ट्रैक से लैस रहेगा, जिसमें करीब 12 से 15 अलग-अलग श्रेणी के खेलों की सुविधा खिलाड़ियों को दी जाएगी। इन खेलों में कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, निशानेबाजी, बास्केटबॉल, स्क्वैश, फुटबॉल, हॉकी और दौड़ जैसे इंडोर और आउटडोर दोनों तरह के खेलों को शामिल किया जाएगा।
इन गांवों के युवाओं को मिलेगा फायदा
स्टेडियम में सोहना के अलावा दौला, हरचंदपुर, दमदमा, अभयपुर, गढ़ीबाजीदपुर, नाई नंगला और सांचौली जैसे गांव के युवा भी प्रशिक्षण हासिल करके अपनी खेल प्रतिभा को निखार सकेंगे।
नगरपरिषद के कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल के मुताबिक, स्टेडियम को दिल्ली-वडोदरा मार्ग के साथ-साथ तैयार किया जाएगा। स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग से कनेक्टिविटी होने की वजह से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को यहां आने-जाने में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। स्टेडियम की DPR करीब 1 महीने में बनकर तैयार कर ली जाएगी, DPR के बाद आगे की तैयारी की जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।