New Underpass: गुरुग्राम शहर होगा ट्रैफिक मुक्त, दिल्ली-जयपुर हाईवे के पास यहां बनेगा नया अंडरपास

Gurugram New Underpass: गुरुग्राम के शंकर चौक को जाम से मुक्त करने के लिए दो लेन का अंडरपास बनाया जाएगा। इसका प्रस्ताव NHAI को भेजा गया है।

Updated On 2025-09-23 07:40:00 IST

गुरुग्राम में बनेगा अंडरपास।

Gurugram New Underpass: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित शंकर चौक को जाम से मुक्त करने का फैसला लिया गया है। इसे लेकर DLF प्रबंधन ने मोलसरी एवेन्यू रोड से हाईवे पर जयपुर से दिल्ली की तरफ दो लेन का अंडरपास बनाने का प्रस्ताव तैयार दिया है। हरियाणा सरकार की ओर से इस प्रस्ताव को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को भेज दिया गया है।

सिरहौल बॉर्डर के पास शंकर चौक पर काफी ट्रैफिक देखा जाता है। वहीं दिल्ली से जयपुर की तरफ कई रिहायशी और व्यावसायिक कॉलोनियां बसी हुई हैं। ऐसे में काफी संख्या में लोग इन कंपनियों में नौकरी के लिए आते हैं, लेकिन वापस जाते समय शंकर चौक के पास से दिल्ली के लिए यू टर्न लेना पड़ता है, जिसकी वजह से ट्रैफिक की समस्या हो जाती है।

GMDA को सौंपा प्रस्ताव

DLF प्रबंधन ने प्रस्ताव तैयार करके गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) को सौंप दिया है। प्रस्ताव के तहत अगर DLF मोलसरी एवेन्यू रोड पर दो लेन का अंडरपास दिल्ली-जयपुर हाईवे को क्रॉस करता हुआ दिल्ली की तरफ बन जाएगा तो शंकर चौक पर यू टर्न की वजह से ट्रैफिक नहीं होगा। अभी इस प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि अंडरपास के निर्माण को लेकर खर्च का वहन DLF लिमिटेड करेगी।

जयपुर हाईवे पर DLF डाउन टाउन एक व्यावसायिक कॉलोनी है, इस कॉलोनी में छोटे-बड़े काफी कार्यालय है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग काम करते हैं। वाहनों के जाने के लिए निकासी मोलसरी एवेन्यू रोड पर है। इस रोड पर DLF फेज-3 होने के कारण ट्रैफिक ज्यादा रहता है। DLF लिमिटेड ने हरियाणा सरकार के सामने मोलसरी एवेन्यू रोड पर 3 छोटे अंडरपास बनाने का प्रस्ताव रखा है।

पिछले सप्ताह हुई थी बैठक

पिछले सप्ताह मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में मेट्रो परियोजनाओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में DLF के अंडरपास बनाने का प्रस्ताव रखा गया था। बताया जा रहा है कि DLF ने मोलसरी एवेन्यू रोड पर जिस जगह अंडरपास बनाने का प्रस्ताव रखा है, उसके आसपास रैपिड मेट्रो के पिलर हैं। ऐसे में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो की डिजाइन सलाहकार कंपनी सिस्टा की तरफ से DLF के खर्चे पर इन अंडरपास की DPR तैयार की जाएगी।

सब-वे भी बनेगा 
शंकर चौक के एक तरफ उद्योग विहार और दूसरी तरफ DLF साइबर सिटी है। दोनों तरफ डूंडाहेड़ा और नाथूपुर गांव हैं। ऐसे में हजारों की संख्या में लोग उद्योग विहार और साइबर सिटी की कंपनियों में नौकरी करने आते हैं, उस दौरान हाईवे क्रॉस करते समय हादसे का डर रहता है। इसे ध्यान में रखते हुए DLF लिमिटेड द्वारा हाईवे के नीचे एक सब-वे बनाया जाएगा। 31 अक्टूबर तक इस सब-वे को बनाकर तैयार कर लिया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News