Gurugram Roads: गुरुग्राम के 10 सेक्टरों की मुख्य सड़कें बनेगी मॉडल, निगम ने बनाया प्लान
Gurugram Roads: गुरुग्राम नगर निगम द्वारा शहर के विकास कार्यों पर 180 करोड़ रुपए खर्च करने का प्लान बनाया है। जरूरी एजेंडों पर सहमति के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
गुरुग्राम की सड़कें बनेगी मॉडल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gurugram Roads: गुरुग्राम नगर निगम (MCG)ने शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का फैसला लिया है। ऐसे में MCG ने 180 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों को हरी झंडी देने की योजना बनाई है। निगम की फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट्स कमेटी (एफ एंड सीसी) की बैठक हुई है। मीटिंग में 30 से ज्यादा जरूरी एजेंडों को रखा गया है, जिनका मुख्य उद्देश्य सड़कों को मॉडल रोड बनाने पर केंद्रित है। ऐसे में निगम ने फैसला लिया है कि शहर के 10 मुख्य सड़कों को मॉडल बनाया जाएगा, इसके अलावा इन्हें फिर से बनाने का फैसला लिया है।
गुरुग्राम नगर निगम ने शहर के विकास को ध्यान में रखते हुए 30 योजनाओं का एस्टीमेट तैयार किया है। इन 30 योजनाओं को नगर निगम की वित्त एंव सविंदा कमेटी की बैठक में रखा जाएगा। बैठक में इन योजनाओं पर मंजूरी के बाद निगम की तरफ से इनकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि इसी सप्ताह वित एंव सविंदा कमेटी की बैठक का आयोजन किया जाएगा। योजना के तहत 10 सेक्टरों और निजी कॉलोनियों की सड़कों को मॉडल रोड बनाने पर जोर दिया जा रहा है। जिसमें वार्ड 17 (खेड़की दौला/बेगमपुर खटोला) के एरिया को करीब 12.50 करोड़ की लागत से 2.0 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की सुविधा मिलेगी।
कचरे का होगा निपटारा
निगम की योजना के तहत धरमपुर, बेरीबाग, बाजघेड़ा और दौलतबाद समेत अलग-अलग जगहों पर सेकेंडरी कलेक्शन पॉइंट्स (कूड़ा संग्रहण केंद्रों) के उन्नयन और सौंदर्यीकरण के करीब 32 करोड़ के प्रस्ताव रखे गए हैं। इस फैसले शहर की सुंदरता में बढ़ोतरी होगी और बदबू की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।
वार्ड 20 के बलियावास गांव में गौशाला बनाने के लिए 10 करोड़ का बड़ा प्रस्ताव भी एजेंडा में शामिल किया गया है। गौशाला बन जाने के बाद बेसहारा पशुओं को भी सहारा मिलेगा। यह सभी एजेंडों पर वित्त एंव सविंदा कमेटी की मुहर लगने के बाद काम किया जाएगा। गुरुग्राम के निगम आयुक्त प्रदीप दहिया के मुताबिक,' जल्द ही 30 विकास कार्यों को अनुमति के लिए बैठक में रखा जाएगा। कार्यों पर अनुमति मिलने के बाद आगे टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।'
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।