Gurugram Accident: गुरुग्राम में खुले मैनहोल में गिरने से ढाई साल के मासूम की मौत, परिजन ने प्रशासन से की मांग
Gurugram Manhole Accident:गुरुग्राम में खुले मैनहोल में गिरने से ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गुरुग्राम में खुले मैनहोल में गिरने से बच्चे की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gurugram Manhole Accident: गुरुग्राम के सेक्टर-65 में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर खुले मैनहोल में गिरने से ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बच्चा नाले पर बने मैनहोल के किनारे बैठा हुआ था, उस दौरान खेलते-खेलते होल में जा गिरा, जिसकी वजह से बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस हादसे के बाद प्रशासन से स्थानीय लोगों ने सुरक्षा की मांग उठाई है।
मामला गुरुग्राम के सेक्टर-65 में IFC चौक का बताया जा रहा है। मृतक बच्चे की पहचान ढाई साल के दिलराज के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दिलराज के माता-पिता IFC चौक के पास खिलौने और फूल बेचकर अपना भरण-पोषण करते हैं।
हादसे के वक्त परिजन ने बच्चे को IFC चौक के पास नाले पर बने मैनहोल के किनारे बैठा दिया था। माता-पिता दोनों अपने काम व्यस्त थे। इसी दौरान खेलते खेलते होल में जा गिरा। हादसे के वक्त मैनहोल आधा खुला हुआ था और उस पर फाइबर का ढक्कन था, लेकिन वह पूरी तरह सेफ नहीं था।
इलाज के दौरान मौत
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को निकलवा कर नजदीक के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दिलराज का परिवार राजस्थान के टोंक का रहने वाला है। मृतक के परिजन कई सालों से गुरुग्राम के उल्लावास इलाके में झोपड़ियों में रह रहे हैं। पिता कालू मजदूरी करने के साथ-साथ सड़क किनारे खिलौने और फूल बेचते हैं।
प्रशासन से की मांग
पुलिस पूछताछ में परिजन और स्थानीय लोगों ने कहा है कि शहर में कई जगह खुले या ढीले ढक्कन वाले मैनहोल हैं, जिसकी वजह से ऐसे हादसे होते हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन को तुरंत सुरक्षा के इंतजाम करने चाहिए। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।