Gurugram Firing: गुरुग्राम में छात्र ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से क्लासमेट को मारी गोली, 2 नाबालिग गिरफ्तार
Gurugram Firing Case: गुरुग्राम में एक छात्र ने अपने साथी के साथ मिलकर अपने क्लासमेट पर गोली चला दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम में छात्र पर चलाई गोली। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gurugram Firing Case: गुरुग्राम में 17 साल के छात्र ने दिनदहाड़े अपने क्लासमेट को गोली मार दी, जिसके बाद छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र को घायल अवस्था में छोड़कर वहां से फरार हो गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुंरत घायल स्टूडेंट को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में 2 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घायल छात्र की मां ने क्या बताया ?
पूरा मामला गुरुग्राम के सेक्टर 28 का बताया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में घायल छात्र की मां ने बताया कि उसका बेटा 11वीं में पढ़ता है। मां ने आगे कहा कि, 'शनिवार 8 नवंबर की रात करीब 9 बजे मेरे बेटे के स्कूल के एक दोस्त का फोन आया कि वह उससे मिलना चाहता है। पहले मेरे बेटे ने मना किया, लेकिन उसका दोस्त कहने लगा कि वह खुद लेने आ रहा है। तब मैंने बेटे को जाने के लिए कहा। वह खेड़की दौला टोल पहुंचा, जहां उसका दोस्त मिला।' वहां से आरोपी उसे अपने घर सेक्टर-48 ले गया और उस पर गोली चला दी। मामले के बारे में पता लगते ही घायल छात्र के परिजन वहां पर पहुंच गए और छात्र को मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
दोनों के बीच हुआ था झगड़ा
पीड़ित छात्र की मां का कहना है कि करीब 2 महीने पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसकी रंजिश रखते हुए आरोपी छात्र ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उनके बेटे पर गोली चला दी। पुलिस ने शिकायत के बाद मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं। मौके से पुलिस ने एक खोल भी बरामद किया है।
पुलिस ने जब्त किए 70 कारतूस
पुलिस ने करीब देर रात 1 बजे गुरुग्राम से दोनों नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के पिता प्रॉपर्टी डीलर हैं, हथियार उनके नाम से लाइसेंस पर जारी है। अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, 2 मैगजीन और 70 कारतूस बरामद किए हैं। वहीं घायल छात्र का इलाज चल रहा। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।